NATIONAL NEWS

जस्सूसर स्पोर्ट्स और मंगलम इलेवन ने जीते मैच,राज्य स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2024

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मंडल की ओर से राज्य स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को सादुल क्लब मैदान में दो मैच खेले गए। प्रतियोगिता का पहला मैच मंगलम इलेवन बनाम वैष्णव वॉरियर्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगलम इलेवन की टीम ने 155 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में वैष्णव वॉरियर्स की टीम 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में राजा रामावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
खेलमंत्री परीक्षित रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच जस्सूसर स्पोर्ट्स बनाम वैष्णव प्रांतीय जयपुर के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी बल्लेबाजी करते हुए जस्सूसर की टीम ने 147 रन बनाए। जवाब में जयपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 130 रन ही बना पाई । जस्सूसर स्पोर्ट्स के कपिल देवमुरारी उनके आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। सचिव राजेश सांडवा ने बताया की शनिवार को प्रतियोगिता के दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच श्री बालाजी बीकानेर और आरपीसी गोगागेट के मध्य सुबह 8 बजे व दूसरा मैच प्रांतीय वैष्णव जयपुर और स्टारसिटी के मध्य 12 बजे खेला जाएगा। संरक्षक महेंद्र साध ने बताया कि मैन ऑफ द मैच विजेताओं को गजेंद्र रामावत सूरत,मयंक रामावत ,हरी रामावत, गोविन्द रामावत,समेर रामावत,दिनेश रामावत,विजय रामावत ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!