DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

जान से मारने की धमकी पर बोले गौतम गंभीर, ‘मैं नहीं डरता हूं, IB जांच कर रही है’ बता दें कि गौतम गंभीर को तीन बार धमकी भरा ईमेल आ चुके हैं। इन धमकियों को लेकर अब बीजेपी सांसद गंभीर की ताजा प्रतिक्रिया आई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

REPORT BY SAHIL PATHAN
पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) को कथित रूप से ‘आईएसआईएस कश्मीर’ द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। उन्हें तीन बार धमकी भरे ईमेल (Death Threats Email) आ चुके हैं। हालांकि इन धमकियों को लेकर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की ताजा प्रतिक्रिया आई है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वो ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। इसके साथ ही सांसद ने बताया कि मामले की जांच आईबी (IB) कर रही है।
न्यूज एजेंसी theinternalnews.co से बातचीत में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने धमकी भरे ईमेल के बारे में सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं डरता नहीं हूं। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा जांच चल रही है।’ क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर मंगलवार को यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही पूर्वी दिल्ली प्रीमियर लीग में पहुंचे थे। यहां उन्होंने उद्घाटन मैच में अंपायरिंग की और खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया।
गंभीर ने कहा, ‘ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग का फाइनल 15 दिसंबर को खेला जाएगा। पहली बार इस तरह की लीग दिल्ली में हो रही है जहां युवा प्रतिभाएं पेशेवर क्रिकेट में हिस्सा लेती हैं। सभी प्रतिभागी समाज के वंचित वर्गों से हैं। कुछ सब्जी बेचते हैं या चाय की दुकान चलाते हैं। यह पहला सीजन है। मैं बहुत उत्साहित हूं।’
बता दें कि गौतम गंभीर को शनिवार को तीसरी बार जान से मारने की एक बार धमकी मिली थी। शनिवार देर रात को गंभीर को एक ईमेल मिला था, जिसमें लिखा था- ‘आपकी दिल्ली पुलिस और आईपीएस अधिकारी श्वेता भी कुछ नहीं उखाड़ सकतीं। हमारे जासूस पुलिस में भी हैं। आपके बारे में पूरी जानकारी मिल रही है।’
इससे पहले गौतम गंभीर को मंगलवार और बुधवार को धमकियां मिली थीं। गंभीर के निजी सचिव गौतम अरोड़ा द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सांसद को मंगलवार रात नौ बजकर 32 मिनट पर उनके आधिकारिक ई-मेल आईडी पर जान से मारने की पहली धमकी दी गई। यह ई-मेल कथित रूप से आईएसआईएस कश्मीर ने भेजा था, जिसमें लिखा था, ‘हम आपको और आपके परिवार को जान से मार देंगे।’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!