NATIONAL NEWS

जिला कलक्टर ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों व शाखाओं का किया निरीक्षण आमजन की प्रत्येक वाजिब समस्या के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 21 जनवरी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों व शाखाओं का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने निजी शाखा, एनआईसी के अलावा लेखा, राजस्व, सहायता, न्याय, निर्वाचन, पूल व सामान्य शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर), उपखंड अधिकारी, जिला रसद अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर कार्यालय की गतिविधियों की जानकारी भी ली।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों और शाखाओं के रिकॉर्ड दुरुस्त रखे जाएं व निर्देश दिए कि परिवादी की शिकायत पर नियम सम्मत त्वरित राहत के प्रयास हों। आमजन से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शिकायतों का निस्तारण शीघ्र किया जाए। सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंशा अनुरूप अपने विभाग से संबंधित सरकारी योजनाओं से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करें।
इस दौरान प्रशिक्षु अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलानिचामि, अतिरिक्त निजी सचिव आशानंद कल्ला मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!