NATIONAL NEWS

जिला कलेक्टर ने मुकाम और देशनोक में मेले की तैयारियों का लिया जायजा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बेहतर तालमेल रखें, श्रद्धालुओं को ना हो असुविधा-भगवती प्रसाद

बीकानेर, 12 अक्टूबर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने आगामी मुकाम तथा करणी माता मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरूवार को मेला स्थलों का दौरा किया । जिला कलेक्टर ने मुकाम पहुंचकर मेले के सम्बंध में की जा रही तैयारियां देखी तथा सभी इंतजाम चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि मुकाम मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं ,इसके मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही कानून व्यवस्था बनी रही इसके लिए भी अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया जाए। जिला कलेक्टर ने पेयजल, छाया आदि के सम्बंध में की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन के लिए आने जाने वाले मार्ग में कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए स्थानीय लोगों के साथ समन्वय करें और आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं देखें। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पहले ही कर ली जाएं। मेले के दौरान कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थानीय मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों से चर्चा कर माकूल समन्वय करने के निर्देश दिए।

इससे पहले जिला कलेक्टर ने आगामी नवरात्रा के दौरान देशनोक में आयोजित होने वाले करणी माता मेले के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ करणी माता मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि मेले के दौरान जाम की स्थिति ना बने इसके लिए पहले से बेरीकेड्स इत्यादि लगवाकर समुचित इंतजाम किए जाएं। स्थानीय प्रशासन इसके लिए मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों से समन्वय को और बेहतर बनाने के लिए काम करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सुरक्षा इंतजाम के सम्बंध में जानकारी दी और कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। इस दौरान सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!