NATIONAL NEWS

जिला परिषद की साधारण सभा आयोजित,पानी, बिजली व शिक्षा के मुद्दे पर हुई चर्चा,महात्मा गांधी नरेगा की वार्षिक कार्ययोजना अनुमत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर,18 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा बुधवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने की। साधारण सभा में गत बैठक में हुए निर्णयों की समीक्षा के साथ पानी, बिजली , शिक्षा, चिकित्सा,स्वच्छता सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मेघवाल ने ग्रामीण विकास कार्यो में सजगता व समर्पण भाव से काम करने की बात कही। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के.ने गत बैठक के कार्यवाही विवरण को सदन के समक्ष रखा। सदस्य मोहन लाल मण्डाल ने पानी व बिजली के मुद्दे पर सदन का ध्यान आकर्षित किया एवं शिक्षा विभाग की स्कूलों में अध्यापक लगवाने तथा शिक्षा हर लाभार्थियों तक पहुचाने पर बल दिया। इस अवसर पर महात्मा गांधी नरेगा की वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना 1763.84 करोड़ रु का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें 30482 कुल कार्य लिए गए हैं। बैठक में बीकानेर प्रधान लालचंद आसोपा, कोलायत प्रधान पुष्पा देवी सेठिया , अधिशाषी अभियंता धीर सिंह गोदारा, सहायक अभियंता मनीष पूनिया व लाइन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एफ.ई.एस संस्थान द्वारा बंजर भूमि व चारागाह विकास का पावर पॉइंट में माध्यम प्रशिक्षण दिया गया।*यह कार्य हैं अनुमत*मनरेगा योजना के तहत प्राकृतिक प्रबंधन से सम्बंधित कार्य, व्यक्तिगत लाभ के कार्य,एन आर एल एम स्वयं सहायता समूहों के लिए सामान्य अवसंरचना, ग्रामीण अवसंरचना सहित विभिन्न लाइन विभाग के कार्य करवाए जाते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!