NATIONAL NEWS

जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने केक काटकर मनाई निरोगी राजस्थान अभियान की द्वितीय वर्ष गांठ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 21 दिसंबर। कृषि, पशुपालन व मत्स्य विभाग मंत्री तथा बीकानेर के जिला प्रभारी मंत्री लाल चंद कटारिया ने स्वास्थ्य विभाग के महत्वाकांक्षी निरोगी राजस्थान अभियान की द्वितीय वर्षगांठ केक काटकर मनाई। राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित विकास प्रदर्शनी “आपका विश्वास हमारा प्रयास” में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल तथा जिला कलेक्टर नमित मेहता की मौजूदगी में निरोगी राजस्थान अभियान का द्वितीय वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश चाहर ने जानकारी दी की वर्तमान राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी राजस्थान अभियान शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य आमजन को स्वस्थ जीवन शैली से जोड़कर निरोगी रहने के लिए प्रेरित करना रहा। अभियान के अंतर्गत 2 वर्षों में आमजन को विभिन्न सेवाओं व प्रचार माध्यमों से जागरूक किया गया ताकि वे बीमार ही ना पड़े। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल में निरोगी राजस्थान के अंतर्गत रानी बाज़ार में स्थापित जिले के पहले जनता क्लीनिक की उपलब्धि का प्रदर्शन भी किया गया। जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने जानकारी दी कि विभाग की स्टाल पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स, ऑक्सीजन मित्र का बीकानेर मॉडल, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा व जांच योजना संबंधित जिले की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया। इसी के साथ आमजन के लिए बीपी व शुगर जांच की सेवा स्टॉल पर उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता, डॉ बी एल मीणा, डॉ अनिल वर्मा, डॉ रमेश गुप्ता, इंद्रजीत सिंह ढाका, ईशान पुष्करणा सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!