NATIONAL NEWS

जिले भर में हजारों दीपक प्रज्वलित कर दिया मतदान का संदेश:मतदान जागरूकता की रोशनी से सराबोर हुआ कलेक्ट्रेट परिसर कलेक्ट्रेट में हुआ मुख्य कार्यक्रम, इक्कीस विभागों के सहयोग से आठ हजार दीपक किए रोशन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी जलाए दीपक, दीपोत्सव के साथ लोकतंत्र का महोत्सव उत्साह से साथ मनाने का किया आह्वान
बीकानेर, 10 नवंबर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक हजारों दीप जलाकर लोकतंत्र के महोत्सव में भागीदारी का आह्वान किया। मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ। जहां स्वीप से जुड़े 21 विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने आठ हजार दीपक प्रज्वलित कर मताधिकार के प्रयोग का आह्वान किया।दीपावली के अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी से सजे कलेक्ट्रेट परिसर को हजारों दियों की रोशनी ने और अधिक रोशन कर दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने भी दीप प्रज्वलित किया और कहा कि प्रत्येक मतदाता दीपोत्सव मनाने के साथ लोकतंत्र के महोत्सव में भी पूरे उल्लास के साथ भागीदारी का संकल्प ले, जिससे सर्वाधिक मतदान के मामले में हमारा जिला प्रदेश में सिरमौर रहे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां मुस्तैदी के साथ की जा रही हैं, जिससे प्रत्येक मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी सतत गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता स्वयं वोट करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप आइकॉन पंकज शर्मा के साथ दीप से दीप जलाकर मतदान के प्रति जागरूकता का प्रचार करने की अपील की।


जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी नित्या के. ने कहा कि निर्वाचन तिथि तक जागरूकता की यह गतिविधियां लगातार आयोजित की जाएगी। इस दौरान गत विधानसभा चुनाव में न्यूनतम मतदान वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस किया जाएगा। इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी 21 विभाग अपने कार्मिकों सहित विभाग से जुड़े आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान हाथ से हाथ मिलाकर मानव श्रृंखला बनाई और मतदान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में 25 नवंबर, वोट, स्वीप, 1950 टोल फ्री नंबर सहित मतदान से जुड़ी विभिन्न आकृतियां बनाई गई तथा इन पर भी दीप प्रज्वलित की गए। नगर विकास न्यास द्वारा रंगोली भी सजाई गई।
इस दौरान एडीएम (सिटी) जगदीश प्रसाद गौड़, प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, जिला निर्वाचन आइकॉन पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ, अधिशाषी अभियंता धीर सिंह गोदारा, संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल डी पंवार,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित सहित सभी 21 विभागों के अधिकारी और आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।


नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं जिले की 366 ग्राम पंचायतों में भी विभिन्न विभागों के कार्मिकों और ग्रामीणों ने दीप प्रज्वलित करते हुए आम जन को मतदान का संदेश दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!