जोधपुर की गलियों में घूमीं पॉप स्टार दुआ लीपा:उम्मेद भवन पैलेस, मेहरानगढ़ फोर्ट की फोटो सोशल मीडिया पर की अपलोड
उम्मेद भवन पैलेस में विंटेज कार में बैठीं दुआ लिपा।
अल्बानियाई मूल की लंदन निवासी पॉप सिंगर दुआ लिपा ने अपना क्रिसमस वेकेशन जोधपुर में मनाया। दुआ ने अपने सोशल मीडिया पर जोधपुर की गलियों में घूमने की फोटो शेयर की और लिखा कि हैप्पी हॉलीडेज फ्रॉम मी टू यू। दुआ ने अपने इंडिया में होने की एक पोस्ट शेयर की उसमें सभी फोटो जोधपुर के हैं।
तीन दिन पहले दुआ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फोटो शेयर की। जिसमें जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस, मेहरानगढ़ फोर्ट और ब्लूसिटी की नीली दीवारों और घरों के बाहर बैठी महिलाएं हैं। एक दिन पहले उदयपुर शहर में घूमने के फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
मेहरानगढ़ फोर्ट में अपने फ्रेंड्स के साथ दुआ।
जोधपुर के ताज ग्रुप के होटल उम्मेद भवन पैलेस में ठहरीं दुआ ने वहां की फोटो भी अपलोड किए हैं। पहली फोटो में दुआ ने होटल के बेड रूम से क्लिक कर अपलोड किया है। जिसे तीन दिन में 4 मिलियन से अधिक व्यू मिले हैं। दुआ ने जोधपुर की ब्लूवॉल और मंदिर के बाहर बैठी कुछ महिलाओं की फोटो अपलोड की है। इसमें कुछ महिलाएं घूंघट में भी नजर आ रही हैं। मंदिर के बाहर बैठी महिलाओं की फोटो दुआ ने जोधपुर के भीतरी शहर से क्लिक की है।
होटल के बेड रूम का फोटो, जो सोशल मीडिया पर दुआ ने शेयर की है।
दुआ ने जोधपुर का मेहरानगढ़ फोर्ट भी देखा। यहां अपने फ्रेंड्स के साथ का फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। दुआ ने उम्मेद भवन पैलेस का फोटो विंटेज कार में बैठे हुए लिया जिसमें ड्राइवर केसरिया पगड़ी पहने नजर आ रहा है। इस फोटो में दुआ ने सूरज के साथ उम्मेद भवन पैलेस और यहां की रजवाड़ी आवभगत को दिखाया है। क्रिसमस के दिन क्लिक की इस फोटो में दुआ भी रेड जैकेट व व्हाइट इनर में नजर आ रहीं हैं। उम्मेद भवन पैलेस के गार्डन से दुआ ने मोर के साथ पैलेस की फोटो भी अपलोड की है।
ब्लू सिटी की यह तस्वीर दुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की।
दुआ लिपा अंग्रेजी व अल्बानियाई गायिका हैं। 2014 से वॉर्नर ब्रदर्स रिकॉर्ड्स के साथ काम कर रही हैं। पहले ऐल्बम से ही काफी फेमस हो गईं। लिपा को ब्रिटिश सोलो फिमेल आर्टिस्ट के रूप में ब्रिट अवॉर्ड भी मिल चुका है। 2017 में अपने पहले ऐल्बम में फेमस हो गईं। “बी द वन”, “आईडीजीएएफ” और यूके नंबर-एक एकल “न्यू रूल्स” सांग यूके ऐल्बम चार्ट पर तीसरे नंबर पर पहुंच गया था।
दुआ ने उम्मेद भवन पैलेस का यह फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया।
दुआ को तीन ग्रैमी अवॉर्ड, दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और छह ब्रिट अवार्ड्स सहित कई पुरस्कार मिले हैं। उन्हें 2021 में टाइम्स 100 नेक्स्ट लिस्ट में भी शामिल किया गया था।
Add Comment