जोधपुर की गलियों में मनोज बाजपेयी ने चलाया स्कूटर:कोर्ट रूम ड्रामा बेस्ड होगी फिल्म, फोटो शेयर कर लिखा, लाइट…कैमरा…एक्शन
90 के दशक का स्टाइल, साइड में बैग टंगा और जोधपुर की गलियों में स्कूटर दौड़ाते हुए नजर आए मनोज बाजपेयी। एक्टर मनोज बाजपेयी का यह स्टाइल इन दिनों उनके फैंस को बहुत पंसद आ रहा है। वह इस शॉट्स के फोटो भी शेयर कर रहे हैं।
दरअसल, मनोज बाजपेयी पिछले तीन दिनों से जोधपुर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन फिल्म के क्रू मेंबर ने एक फोटो शेयर करते हुए यह जरूर बताया है कि यह फिल्म कोर्ट रूम बेस्ड होगी। इसी की शूटिंग जोधपुर की तंग गलियों में चल रही है। कुछ शॉट्स शहर की भीतरी गलियों में शूट किए गए हैं।
इनमें एक सीन शहर के तूरजी झालरा के आस-पास गलियों में शूट किया गया। इस सीन में मनोज बाजपेयी स्कूटर ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं। स्कूटर पर वकील का टैग भी लगा है। इसी सिलसिले में फिल्म डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा और प्रोड्यूसर विशाल गुरनानी भी जोधपुर में है।

शूटिंग के सिलसिले में मनोज बाजपेयी तीन दिन पहले ही जोधपुर आए थे। इन दिनों जोधपुर में शूटिंग चल रही है।
एक्टर बाजपेयी ने हाल में किया था अनाउंसमेंट
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंट किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी आने वाली फिल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म होगी। हालांकि अभी मेकर्स ने इसके टाइटल का ऐलान नहीं किया है।
फिल्म भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, सुपर्ण एस वर्मा और जी स्टूडियो के बैनर तले बनने जा रही है। इधर, जी स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें जोधपुर की लोकेशन नजर आ रही है।
इस बीच क्रू मेंबर ने रविवार को जोधपुर में चल रहे रिफ फेस्टिवल का भी आनंद उठाया। इंस्टाग्राम पर मेहरानगढ़ फोर्ट के फोटो भी शेयर किए हैं।

कोर्ट रूम बेस्ड इस मूवी में एक्टर बाजपेयी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वह जोधपुर शहर की भीतरी गलियों में स्कूटर चलाते हुए नजर आए।
साल 2023 में रिलीज हो सकती है फिल्म
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जोधपुर की तंग गलियों में मुख्य किरदार के सीन शूट किए जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हो। इस फिल्म के लीड स्टार मनोज बाजपेयी हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा समय गुजारा है। वह अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

जूही पारेख मेहता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर मनोज बाजपेयी के साथ जोधपुर से ये फोटो शेयर की।
इस फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी ने कहा था कि जब इस फिल्म की कहानी मनोज ने सुनी तो इसकी स्क्रिप्ट उन्हें बहुत पसंद आई और उन्होंने तुरंत इस खूबसूरत स्क्रिप्ट का हिस्सा बनने के लिए हां कह दिया था। मुझे यकीन है कि ये फिल्म कुछ ऐसी है, जिसे लोग असल में लंबे समय तक याद रखेंगे।

विशाल गुरनानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कोर्ट रूम…लाइट कैमरा…एक्शन।
जोधपुर में शूटिंग का क्रेज
बॉलीवुड फिल्म हो या साउथ या फिर हाॅलीवुड मूवी, जोधपुर में शूटिंग का सिलसिला चलता रहता है। फिल्मों के साथ वेब सीरीज, टीवी सीरियल व रियलिटी शो की शूटिंग के लिए भी जोधपुर पहली पसंद बनता जा रहा है। हाल ही में सोनी टीवी के रियलिटी शो मिका दी वोटी की शूटिंग भी जोधपुर के द उम्मेद होटल में हुई थी।
बन्नी चाऊ होम डिलवरी डेली शॉप की शूटिंग भी जोधपुर की तंग गलियों में हुई थी। भीतरी शहर का हेरिटेज लुक व नीले घर शूटिंग के लिए अट्रेक्ट कर रहे हैं। यही कारण है कि जोधपुर शहर और यहां की भीतरी गलियों में दिन ब दिन शूटिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है।

फिल्म के डायरेक्ट सुपर्ण वर्मा ने मूवी प्रोड्यूसर के साथ यह फोटो अपने इंस्टा पर शेयर किया। लिखा- तुम्हारी ड्रीम फिल्म आज स्टार्ट हो गई। यह फोटो मेहरानगढ़ का है, जहां RIFF फेस्टिवल चल रहा था।

Add Comment