*जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में एक ही पक्ष के 2 गुटों में झगड़ा, बीच-बचाव करने गए 1 अन्य व्यक्ति के आई चोट*
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में एक ही पक्ष के 2 गुटों में झगड़ा हो गया. बीच-बचाव करने गए 1 अन्य व्यक्ति के चोट आई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत की गिरफ्तारी की. 2 आरोपियों में से 1 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है.
दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है. पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. कहा-‘फायरिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई है. पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. दोनों पक्षों से मिल रही FIR के आधार पर सख्त कार्रवाई होगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. मामले की गंभीरता को देखते हुए RAC तैनात की गई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार नजर रखे हुए है.


Add Comment