
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन से जुड़ी महिलाओं ने जाना दर्द, गंगाणा रोड स्थित पाक विस्थापित बस्तियों में पहुंचकर जाना दर्द, अध्यक्ष राखी अग्रवाल और सेक्रेटरी प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में की मुलाकात, ठंड से बचाने के लिए 121 शाल भी पाक विस्थापित महिलाओं को की वितरित, मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है पाक विस्थापित, कच्चे मकानों में रहकर गुजारा करने को है मजबूर, ठंड के वक्त होती है इनको काफी परेशानी, ऐसे में परेशान को समझते हुए 121 शाल की वितरित











Add Comment