झारखंड CM के करीबियों के 12 ठिकानों पर ED रेड:मीडिया सलाहकार के घर लॉकर तोड़ने की तैयारी; कोलकाता-राजस्थान में भी तलाशी
अवैध खनन मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू समेत करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।
झारखंड में सियासी हलचल के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के ठिकानों पर रेड की है।
ED ने अवैध खनन से जुड़ें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची में मुख्यमंत्री के कुछ करीबी सहयोगियों के घर भी दबिश दी है। इसमें आईएएस और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव (राजस्थान, साहिबगंज), खोदनिया ब्रदर्स (साहिबगंज), पूर्व विधायक पप्पू यादव शामिल हैं।
सीएम के प्रेस सलाहकार के घर के बाहर सुरक्षाबल तैनात है। प्रेस सलाहकार पिंटू के घर ईडी की टीम ने लॉकर तोड़ने वाले मिस्त्री को बुलाया है। अहम दस्तावेज या अन्य समान लॉकर में होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, दूसरी ओर ईडी की टीम सीएम के करीबी विनोद सिंह और आर्टिटेक रौशन के रातू रोड के पिस्का मोड स्थित आवास पहुंचकर छापेमारी कर रही है। किसी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
साथ ही डीएसपी राजेंद्र दुबे (हजारीबाग और अन्य स्थानों), अभय सरावगी (कोलकाता), सिपाही अवधेश कुमार के घर भी छापेमारी हुई है। अभिषेक प्रसाद के आवास और साहेबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। राजधानी रांची में रेड अरगोड़ा, रातू रोड सहित कई इलाकों में जारी है।
सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू की घर ईडी की रेड हुई है।
ऐसे सीएम के मीडिया सलाहकार ईडी के निशाने पर आए
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा सीट से विधायक हैं। पंकज मिश्रा विधायक प्रतिनिधि हैं। ईडी ने पंकज मिश्रा के यहां पहले रेड की थी। इसी रेड में सीएम के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू का नाम सामने आया था। ईडी को दोनों के बीच वित्तीय लेनदेन के पुख्ता सबूत मिले थे। इसी आधार पर ईडी ने अभिषेक प्रसाद के घर पर रेड की है।
अगस्त 2022 में ईडी ने अभिषेक प्रसाद पिंटू को पूछताछ के लिए बुलाया था। 3 अगस्त को अवैध खनन, खनन पट्टा आवंटन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में करीब 9 घंटे तक सवाल-जवाब हुए थे। इससे पहले पिंटू से उनके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी ली गई थी। साथ ही उनके और उनके परिवार के सदस्यों की आय के विभिन्न स्त्रोतों के बारे में भी सवाल पूछे गए थे।
छापेमारी की कुछ तस्वीरें देखिए…
सीएम के मीडिया सलाहकार का रांची स्थित घर।
आर्किटेक्ट विनोद कुमार का रांची के पिस्का मोड़ स्थित आवास। यहां भी ईडी ने तलाशी ली।
हजारीबाग के शिवपुरी में झारखंड पुलिस के डीएसपी राजेंद्र दुबे के आवास पर रेड हुई।
साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव के आवास पर रेड हुई है।
विधायक दल की बैठक आज
सीएम हाउस में आज गठबंधन के विधायकों की एक बैठक भी बुलाई गई है। इसकी अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे। इस बैठक को कई मायने में अहम माना जा रहा है।
जेएमएम सूत्रों के मुताबिक आज की इस बैठक में दो-तीन अहम विषय हैं, जिन पर चर्चा होगी। ऐसी चर्चा है कि बैठक के बाद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम सीएम पद के लिए प्रस्तावित किया जा सकता है।
हालांकि बैठक से एक दिन पहले एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी पत्नी के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना बीजेपी की कल्पना है। बीजेपी झूठी कहानी बना रही है कि मैं अपनी पत्नी को बागडोर दूंगा।
Add Comment