बीकानेर।आईक्यूएसी टांटिया यूनिवर्सिटी, श्रीगंगानगर में कल ‘ भाषा और मीडिया ‘ विषयक संगोष्ठी होगी जिसमें साहित्यकार, पत्रकार, रंगकर्मी मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘ व्याख्यान देंगे। कल यूनिवर्सिटी के बीएड कॉलेज में सुबह 11 बजे ये आयोजन होगा।
डॉ कृष्णकुमार आशु ने बताया कि इस आयोजन में साहित्यकार व साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित संजय पुरोहित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। स्वागताध्यक्ष डॉ राजेन्द्र गोदारा होंगे। डॉ रेखा सोनी ने बताया कि इस आयोजन में पत्रकार मंगेश कौशिक का सम्मान भी किया जायेगा।
Add Comment