
ट्रक और जीप की टक्कर से नोखा गांव बाईपास के पास परीक्षा देकर लौट रहे 3 लोगों की मृत्यु तथा दो घायल
बीकानेर। बीकानेर के नोखा थाना इलाके मे एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई 2 लोग घायल हुए हैं।
यह हादसा ट्रक और जीप की आमने-सामने की टक्कर होने से घटा है । जीप में सवार लोग पटवारी की परीक्षा देकर लौट रहे थे । जिले के नोखा थाना इलाके में नोखा गांव बाइपास के पास यह भिड़ंत हुई। घायलों को नोखा हॉस्पिटल लाया गया है । जहां से इन्हे अब बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है।मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल खेता राम से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में पट्टियाँ – भरी हुई थी।
ये लोग बीकानेर में परीक्षा देकर नागौर जिले मैं लौट रहे थे तथा मूंडवा के आसपास के रहने वाले हैं।जीप में सवार राकेश पुत्र ओम प्रकाश डुकिया निवासी रैण कुचैरा जिला नागौर, कैलाश पुत्र सुखदेव डुकिया निवासी रैण कुचैरा जिला नागौर तथा नितेश पुत्र पद्माराम जाति जाट निवासी दीपावड़ी गोटन हाल निवासी रैण जिला नागौर की मौत हो गई। वहीं रिछपाल भाकर राजूराम और राकेश जाट भी गंभीर घायल हो गए। इन तीनों को पहले नोखा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर कर दिया गया।



Add Comment