
1 लाख 97 हजार की नकली करेंसी के साथ एक युवक गिरफ्तार, गिरफ्त में आया युवक बुंदू खान है लाडनूं के सहरिया बास का निवासी, बुन्दू खान अपने रिश्तेदार रफीक खान से लाया था 3.5 लाख के नकली नोट, रफीक खान पहले से ही है एसओजी की गिरफ्त में, 1.5 लाख रुपये की नकली करेंसी बुंदू खान खपा चुका था बाजार में, एक महीने चले डिकॉय ऑपरेशन के बाद मिली सफलता, लाडनूं थानाधिकारी राजेन्द्र कमांडो की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई
Add Comment