NATIONAL NEWS

डूंगर कॉलेज में राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी सम्पन्न, सम्भागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने किया अवलोकन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर 4 नवम्बर। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ। प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सम्भागीय आयुक्त डॉ.नीरज के.पवन ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि फोटोग्राफी के माध्यम से राजस्थान को बेहतरीन ढं़ग से प्रदर्शित किया गया है। उन्होनें विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि फोटोग्राफी एक कला है जिसके द्वारा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है। उन्होनें विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए बताया कि बीकानेर के जोड़बीड़ क्षेत्र एवं भरतपुर तथा फलौदी के खींचन में प्रवासी पक्षियों को फोटोग्राफी के माध्यम से बेहतरीन रूप में प्रदर्शित किया जा सकता है। सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कार्यशाला को सफलतम बताया।
आयोजन सचिव डॉ. अविनाश जोधा ने बताया कि कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को शहर के विभिन्न स्थलों को अवलोकन करवाया गया था जिनकी फोटोग्राफी को भी प्रदर्शित किया गया। उपाचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है तथा जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होनंे कॉलेज की अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला एवं चित्रकला विभाग के प्रयास की सराहना की।
संयोजक डॉ. सोनू शिवा ने इस अवसर पर कथागो नामक संस्था के अंजलि शेखावत, अरविन्द जोधा एव श्री विपुल सोखिया ंके प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में इस प्रकार के और भी आयोजन करने की अपील की।
कार्यक्रम में समन्वयक डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. सतीश गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. राजनारायण व्यास, डॉ. कैलाश स्वामी, डॉ. पूनम चारण, डॉ. देवेश खण्डेलवाल, डॉ. विपिन सैनी, डॉ. बिन्दु भसीन डॉ. प्रेरणा माहेश्वरी, डॉ. इन्द्रा विश्नोई एवं डॉ. अनिला पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!