
राजस्थान समेत नौ राज्यों में बढ़ते केस को देखते हुए केन्द्र ने भेजी टीमें, डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारणों का पता लगाने के लिए भेजी गई टीमें, प्रदेश में जोधपुर-अजमेर के बाद जयपुर पहुंचे केन्द्रीय दल के सदस्य, NCDC के JD डॉ. हिमांशु चौहान व डॉ. रीना कुमावत है दल में शामिल, केन्द्रीय टीम के अधिकारियों ने SMS मेडिकल कॉलेज में ली बैठक, प्रदेश के विभिन्न जिलों में सामने आ रहे डेंगू के मामलों पर चर्चा, प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी, माइक्रोबायोलॉजी HOD डॉ. भारती मल्होत्रा, SMS अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा के साथ ही टीम सदस्यों ने की चर्चा, टीम ने आरयूएचएस पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
Add Comment