बीकानेर। मोटिवेशनल स्पीकर तथा शिक्षाविद डॉ गौरव बिस्सा द्वारा लिखित दो पुस्तकों का विमोचन समारोह रविवार को प्रातः 11 बजे करणी नगर स्थित आरएन आरएसवी विद्यालय में आयोजित होगा।
इसमें डॉ बिस्सा द्वारा लिखित पुस्तकों “लाइफ मैनेजमेंट” और *रूल्स ऑफ द जॉब” का विमोचन किया जायेगा।कार्यक्रम में अतिथिगण चिकित्सक तथा समाजसेवी डॉ एसएन हर्ष, सहायक निदेशक सूचना और जनसंपर्क विभाग हरिशंकर आचार्य तथा शिक्षाविद सुभाष स्वामी होंगे।उल्लेखनीय है कि डॉ बिस्सा एक वक्ता और शिक्षाविद के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं।

Add Comment