*डॉ. प्रवीण तोगड़िया का बीकानेर दौरा हिंदू समाज को फिर से जाग्रत करने के लिए भरी हुंकार : हनुमान चालीसा केंद्रों से करेंगे शुरुआत*
*वक्फ बोर्ड संशोधन को बताया सकारात्मक पहल बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पीड़ित हिंदुओं को मिलेगा न्याय*
*धर्म परिवर्तन को लेकर गरजे बोले हिंदू को अन्न के साथ स्वास्थ्य तक पहुंचाएंगे सभी लाभ ताकि धर्म परिवर्तन ना हो सके*

बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बीकानेर दौरे में स्पष्ट किया कि देश में एक बार फिर हिंदू समाज को संगठित और जाग्रत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार श्रीराम मंदिर का निर्माण 50 लाख हिंदुओं की जागरूकता से संभव हुआ, अब समय आ गया है कि समाज फिर से एकजुट होकर नए संकल्पों के साथ खड़ा हो।
डॉ. तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में 450 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण संभव हो पाया। 1984 से तीन चरणों में चलाए गए आंदोलन ने देशभर के हिंदुओं को एक मंच पर लाने का कार्य किया। “गांव-गांव, शहर-शहर जाकर कार्यकर्ताओं ने जागरूकता फैलाई, ‘सिला पूजन’ और ‘सवा रुपया दान’ जैसे अभियानों ने आंदोलन को जनांदोलन बना दिया,” उन्होंने कहा।
परिषद की नई पहल के तहत देशभर में हनुमान चालीसा केंद्रों की स्थापना की जा रही है। इन केंद्रों में हर सप्ताह शनिवार और मंगलवार को एक लाख पाठ का लक्ष्य रखा गया है। डॉ. तोगड़िया ने कहा, “इस प्रयास का उद्देश्य समाज में एकजुटता और आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ाना है।”
उन्होंने हाल ही में सम्पन्न महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि परिषद के कार्यकर्ताओं ने लाखों श्रद्धालुओं को भोजन कराया, एक लाख कंबलों की व्यवस्था की और हर जाति-वर्ग के लोगों को एक साथ स्नान कराकर हिंदू एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया।
उन्होंने लोगों से अपील की कि सप्ताह में एक दिन सामूहिक रूप से मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करें और एक मुठ्ठी अनाज दान देकर ज़रूरतमंदों की मदद करें। “यह केवल धार्मिक कर्म नहीं, समाज के प्रति हमारा दायित्व भी है,” उन्होंने कहा।
देश की जनसंख्या संरचना में हो रहे असंतुलन को लेकर डॉ. तोगड़िया ने चिंता जताई और कहा कि यदि सरकार ‘दो बच्चों का कानून’ नहीं लाती, तो हिंदू समाज को स्वयं आगे आकर तीन-चार बच्चों का पालन-पोषण करना होगा, ताकि किसी वर्ग की जनसंख्या शक्ति हिंदू समाज से अधिक न हो।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन को सकारात्मक पहल बताया। साथ ही, बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर चिंता जताते हुए उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पीड़ित हिंदुओं को न्याय मिलेगा।
इस दौरे में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की महिला मोर्चा की प्रमुख रजनी ठुकराल और राजस्थान प्रभारी भंवर जी भी डॉ. तोगड़िया के साथ मौजूद रहे। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और परिषद की योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का संकल्प लिया। इस दौरान 100 से भी अधिक लोगों ने हिंदुत्व को जन जन तक पहुंचाने के लिए शपथ भी ली।
Add Comment