बीकानेर तंबाकू मुक्त राजस्थान के संदर्भ में बीकानेर के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने आज एक प्रेस वार्ता की । राजस्थान को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट में घोषणा के बाद राजस्थान को तंबाकू मुक्त बनाए जाने को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इस मौके पर 100 डेज का कार्यक्रम बनाया गया । इसके तहत सभी विभाग राजस्थान तंबाकू मुक्त बनाए जाने को लेकर विशेष प्रयास में जुटे हैं इस मौके पर कोटपा सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिशत और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन आपूर्ति और वितरण का विनियमन अधिनियम 2003 की धारा 4 5 6 और 7 के तहत दंडित शास्ति लगाए जाने को।लेकर बिशेष प्रयास किये जा रहे है । इस मौके पर विभिन्न जगहों पर बैनर लगाए जाने हैं जिसका विमोचन भी किया गया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तंबाकू मुक्त राजस्थान को लेकर बीकानेर जिला स्तर सहित आसपास के तहसील मुख्यालय ग्रामीण इलाकों में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं । जिसके तहत जन जागरूकता के साथ-साथ बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी ।










Add Comment