DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में 14 में से 13 कर्मियों की मौत की पुष्टि हो गई है। डीएनए जांच से होगी शवों की पहचान की पुष्टि: सूत्र

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में 14 में से 13 कर्मियों की मौत की पुष्टि हो गई है। डीएनए जांच से होगी शवों की पहचान की पुष्टि: सूत्र
सीडीएस जनरल बिपिन रावत तथा अन्य को लेकर उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना का विमान एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ान भर रहा था।
इसमें चालक दल सहित 14 लोग सवार थे।भारतीय वायु सेना के आधिकारिक बयान के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत और अन्य को ले जा रहे भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चल रही है। सिंह ने दुर्घटना के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि CDS रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
तमिलनाडु में कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र क्र, एल / नायक विवेक कुमार, एल / नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे। दुर्घटना स्थल से बरामद शव (कोयंबटूर और सुलूर के बीच जहां एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया) तमिलनाडु में सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन ले जाया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!