तीन दिवसीय अभिव्यक्ति सीजन-2 जयपुर में धूमधाम से संपन्न
आवा द्वारा जयपुर के जवाहर कला केंद्र में बड़े ही शानदार रूप से आयोजित किया गया ,जहां देशभर से आर्मी वाइव्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आगाज़ आवा प्रेसिडेंट श्रीमती अर्चना पांडे के द्वारा किया गया तीन दिवसीय लिटरेरी फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के रुप में बॉलीवुड के रणविजय सिंह,कुमुद मिश्रा जैसे प्रसिद्ध कलाकार मौजूद थे। कई पुस्तकों का विमोचन हुआ एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रीजनल आवा प्रेसिडेंट मिसेज रवनीत भिंडर को सभी ने बधाई दी। राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था क्षितिज की संस्थापिका श्रीमती रंजीता सहाय अशेष जी भी वहां पैनेलिस्ट के रूप मे आमंत्रित थीं।वे एक आर्मी अफसर की पत्नी हैं ,उन्होंने बताया ऐसे आयोजन सभी साहित्य प्रेमियों को एक मंच पर लाने का बहुत ही उम्दा प्रयास है। जनरल सिंग्हा, मिसेज सिंग्हा एवं अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवयित्री मिसेज लिलि स्वार्ण ने रंजीता जी को उनके प्रभावशाली वक्तव्य के लिए काफी सराहा।उनके साथ आई नित्या शुक्ला जी, ममता पंडित जी , इंदु तोमर जी एवं अनुपमा झा जी ने अपनी कविताओं द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।
Add Comment