DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

थाईलैंड के चाइल्ड सेंटर में शूटिंग, 34 मौतें:पूर्व पुलिस अफसर ने सोते हुए बच्चों पर गोलियां बरसाईं, अपनी पत्नी-बेटे को भी मार डाला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

थाईलैंड के चाइल्ड सेंटर में शूटिंग, 34 मौतें:पूर्व पुलिस अफसर ने सोते हुए बच्चों पर गोलियां बरसाईं, अपनी पत्नी-बेटे को भी मार डाला

हमलावर थाईलैंड पुलिस का पूर्व ऑफिसर था।

थाईलैंड में गुरुवार को हमलावर ने चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में 34 मौतें हुई हैं, इनमें 22 बच्चे भी शामिल हैं। फायरिंग उत्तरी प्रांत के नॉन्गबुआ लम्फू में हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर पूर्व पुलिस अफसर पन्या कामराब (34) था। ड्रग्स के एक केस के सिलसिले में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था।

चाइल्ड केयर सेंटर में फायरिंग के बाद कामराब ने खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने अपनी पत्नी और बेटे को भी मार डाला।

सबसे पहली तस्वीर उस हमलावर की, जिसने अपनी पत्नी-बेटे को नहीं बख्शा

फायरिंग के दौरान ही थाईलैंड पुलिस ने यह फोटो जारी किया। इसमें पन्या कामराब को मोस्ट वांटेड बताया गया है।

फायरिंग के दौरान ही थाईलैंड पुलिस ने यह फोटो जारी किया। इसमें पन्या कामराब को मोस्ट वांटेड बताया गया है।

आंखोंदेखी- स्टाफ को मारा, गर्भवती और 2 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

जिस वक्त फायरिंग शुरू हुई, तब लोकल अधिकारी जिडापा बूनसोम पास ही काम कर रहे थे। बोले- ऐसा लगा जैसे पटाखे चल रहे हों। बाद में शूटिंग का पता चला। हमलावर ने बच्चों पर गोलियां चलाईं। शूटिंग में दो साल का बच्चा और गर्भवती भी मारे गए। हमलावर दोपहर के वक्त चाइल्ड केयर सेंटर में दाखिल हुआ। तब वहां लंच चल रहा था। उसने स्टाफ पर गोलियां दागीं। इसके बाद वह एक बंद कमरे में जबरदस्ती घुसा, जहां बच्चे सो रहे थे।

चाइल्ड केयर सेंटर की तस्वीर। हमलावर ने यहां भी स्टाफ पर गोलियां दागीं।

चाइल्ड केयर सेंटर की तस्वीर। हमलावर ने यहां भी स्टाफ पर गोलियां दागीं।

फायरिंग में घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाते रेस्क्यू टीम के मेंबर्स।

फायरिंग में घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाते रेस्क्यू टीम के मेंबर्स।

शूटिंग के दौरान थाईलैंड के सुरक्षाकर्मी।

शूटिंग के दौरान थाईलैंड के सुरक्षाकर्मी।

2020 में भी हुई थी मॉस शूटिंग

8 फरवरी 2020 को थाईलैंड के नाखों रतचासिस्मा शहर में एक सिरफिर ने यहां के मशहूर टर्मिनल 21 शॉपिंग मॉल में फायरिंग की थी। घटना में 29 लोगों की मौत हो गई थी और 58 जख्मी हुए थे। हमलावर फरार हो गया था। करीब 18 घंटे बाद घटनास्थल से 60 किलोमीटर दूर पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!