बीकानेर। 22 वीं राजस्थान स्टेट गर्ल्स सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में दयानंद पब्लिक स्कूल की छात्रा बेनेश आरा ने रजत पदक प्राप्त कर अपनी स्कूल व बीकानेर का नाम रोशन किया है।
शाला प्राचार्य श्रीमती दीपिका सहारण ने बताया 29 से 31 जुलाई तक करौली में आयोजित इस प्रतियोगिता में बेनेश ने यह उपलब्धि हासिल की है। प्रतियोगिता के बाद आज बीकानेर पहुंचने पर बेनेश का शाला प्रांगण में भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शाला प्राचार्य दीपिका सहारण ने कहा दयानंद पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में विद्यार्थियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। शाला प्रबंधन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है ।
Add Comment