NATIONAL NEWS

दयानंद पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आगाज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शिक्षा व खेलों में उचित तालमेल जरूरी – ठोलिया

बीकानेर । दयानंद पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आगाज गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।
शाला प्राचार्य श्रीमती दीपिका सहारण ने बताया स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन शाला के अमर रंगमंच पर बीकानेर नगर विकास न्यास के पूर्व अधिशासी अभियंता भंवर सिंह सहारण ने दीप प्रज्वलन कर किया। स्पोर्ट्स मीट में पहले दिन फुटबॉल, टेबल टेनिस , बैडमिंटन व कबड्डी जैसे खेलो में विभिन्न आयु वर्ग के छात्र छात्राओं की प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहारण ने कहा एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग निवास करता है इसलिए छात्र जीवन से ही खेलों में रुचि रखनी चाहिए। खेलों से धैर्य व तुरंत निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता हैं। इस अवसर पर शाला प्रधान भरत कुमार ठोलिया ने कहा छात्र जीवन में खेलों का समावेश जरूरी है। खेलो से ही खेल भावना का विकास होता है जिसे सर्वश्रेष्ठ माना गया है। ठोलिया ने अपने उद्बोधन में छात्रों की जिज्ञासा का समय पर शमन करने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर भंवरी चौधरी ने सभी प्रतिभागियों से कहा की वे खेल को खेल भावना के साथ खेलने से ही जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया ।
इससे पूर्व शाला के नन्हे बच्चों की रंग बिरंगी चित्ताकर्षक वेशभूषा में गीतों पर मनभावन नृत्यों की प्रस्तुति ने दर्शकों की करतल ध्वनि बटोरी। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का आभार शाला प्राचार्य दीपिका सहारण ने किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा राजपुरोहित ने किया। संचालन में सहयोग छात्रा पूनम गोदारा व अनामिका सिंह ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!