बीकानेर।दरवाज़े के खूंटे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का एक मामला सामने आया है। पंचमुखा क्षेत्र , बांद्रा बास से आगे टुंटियों वाले स्टैंड के सामने पंचमुखा मंदिर वाली गली में किराये पर अपने परिवार के साथ रहने वाले सुकेश बर्मन पुत्र श्याम कांतों उम्र ५५ वर्ष नए दरवाजे की खूंटी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना मिलने पर कोटेगेट थाना पुलिस की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल लेकर गए वहाँ डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।सहयोग देने वालों में असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खड़गावत, आसुराम कच्छावा, ताहिर हुसैन, जेठाराम तंवर, रमजान, मो जुनैद,अब्दुल सत्तार, सोयेब ,ज़ाकिर आदि मौके पर उपस्थित रहे।

Add Comment