
दर्शन बी एड कॉलेज झालरापाटन में “मैनेजिंग हेल्थ ड्यूरिंग पेंडामिक”विषयक वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया गया। आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर सुगीता मुटरेजा ने इस वेबिनार में इस कोरोना काल में उपयुक्त आहार एवम विहार के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि सभी बीमारियों की जड़ खान पान से जुड़ी है यदि खान पान पर नियंत्रण स्थापित किया जाए,उचित जीवन शैली और अच्छी आदतों का समावेश किया जाए तो किसी भी बीमारी पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है।उन्होंने वेबिनार में विद्यार्थियों और प्रतिभागियों के प्रश्नों का भी उत्तर दिया।बच्चों को जंक फूड से दूर रहने तथा उचित जीवन शैली अपनाने की सलाह दी। संस्था की डायरेक्टर डॉ रेखा लालवानी ने बताया कि वेबिनार में झालावाड़ सहित राजस्थान तथा देश के विभिन्न हिस्सों से शिक्षा और चिकित्सा जगत से जुड़े 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस वेबिनार के आयोजन में दुर्गा बांका उनकी सहयोगी ऐश्वर्या तथा ब्लिस ट्री कोलकाता संस्था का अभूतपूर्व सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन कॉलेज डायरेक्टर डॉ रेखा लालवानी द्वारा किया गया।


Add Comment