NATIONAL NEWS

दलित-अल्पसंख्यक समाज पर जुल्म-ज्यादती बहुत हुई, अत्याचार से मुक्ति चाहते हो तो बसपा का साथ दें : अताउल्ला,कार्यकर्ताओं की बैठक में बसपा का दामन थामा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बहुजन समाज पार्टी की कोलायत विधानसभा क्षेत्र के झझू गांव जीनगर समाज भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गयी। बैठक से पहले पूर्व भारत रत्न, संविधान निर्माता, गरीबों-दलितों, मजलूमों के मसीहा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, बसपा संस्थापक काशीराम के चित्र पर फूल अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्यक्षता कोलायत विधानसभा अध्यक्ष ताराचंद मेघवाल ने की। बैठक में बीकानेर के जिला प्रभारी (मुख्य प्रभारी) अताउल्ला, जिलाध्यक्ष प्रताप राम काटिया, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार हटीला, जिला महासचिव मनोज श्रीदेव, बीकानेर पश्चिम विधानसभा महासचिव मोहम्मद साजिद मुगल, फैजल खान, अरमान अली कुरैशी मौजूद थे। इस अवसर पर माल्यार्पण कर साफा पहनाकर जिला प्रभारी अताउल्ला का स्वागत किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अब समय बहुत कम बचा है, हताश-निराश नहीं हो। आगामी 2023 में बसपा की सरकार बनना तय है। सत्ता की चाबी हमारे पास होगी, दलित, अल्पसंख्यक समाज पर जुल्म ज्यादती बहुत हुई है। अत्याचार से मुक्ति चाहते हो तो बसपा की सरकार बना लो। कांग्रेस-बीजेपी दोनों एक है-एक नागनाथ तो दूसरा सांपनाथ है। दोनों के फनों का जहर। प्रताप राम कविया, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार हटीला, हरिनारायण लेघा, साजिद मुगल ने भी विचार रखे।
इस मौके पर गंगाराम जीनगर मुस्लिम के भारी संख्या में बसपा का दामन थामा। गंगाराम ने कहा कि घर-घर जाकर जीनगर समाज को बाबा साहेब के मूवमेंट व बसपा विचार से अवगत करावाएंगे। वहीं 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में जिनगर समाज के वोट बसपा को डलवाने का काम करेंगे ताकि बसपा को मजबूती मिल सके। हाजी नूर मो. ने कहा कि मुस्लिम समाज ने इस बार कोलायत विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को वोट न देकर बसपा को वोट करेंगे ताकि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों से भला हो सके। हड़मानाराम जिनगर, मो. आसीफ कुरैशी, हाकम अली, हसन, मनोज नाई, शंकरलाल भाटिया, गुलाम फरीद, गुलाम रहवानी, हाकम अली, जाकिर हुसैन, ताराचंद मेघवाल ने अपनी-अपनी बात कही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!