DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

दाऊद इब्राहिम ने बदला अपना ठिकाना पाकिस्तानी सेना के एरिया में दाऊद, दाऊद ने दूसरी शादी भी की :बहन हसीना के बेटे अली शाह ने बताया ,पठान लड़की से दाऊद इब्राहिम ने की दूसरी शादी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*दाऊद इब्राहिम ने बदला अपना ठिकाना पाकिस्तानी सेना के एरिया में दाऊद, दाऊद ने दूसरी शादी भी की :बहन हसीना के बेटे अली शाह ने बताया ,पठान लड़की से दाऊद इब्राहिम ने की दूसरी शादी*

*REPORT BY SAHIL PATHAN*

मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में दूसरी शादी भी की थी। दाऊद की बहन हसीना पारकर के बेटे अली शाह ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के सामने यह खुलासा किया है। अली ने एजेंसी को बताया कि दाऊद ने पहली पत्नी महजबीं को अभी तलाक नहीं दिया है और वह अभी कराची में ही रह रहा है।
अली ने NIA के सामने यह बयान सितंबर 2022 में दिए थे। इसके बाद NIA ने कई जगह छापे मारे और दाऊद के नेटवर्क से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद एजेंसी ने कोर्ट के सामने चार्जशीट भी पेश की थी।


*पढ़िए अली ने NIA को क्या-क्या बताया…*

*1. महजबीं से एजेंसियों का ध्यान हटाना चाहता था*
दस्तावेजों के मुताबिक, अली ने NIA को बताया कि दाउद ने दूसरी शादी इस मकसद से की थी, क्योंकि वह जांच एजेंसियों का ध्यान महजबीं से हटाना चाहता था। अली जुलाई 2022 में दुबई में अपने काम के सिलसिले में गया था। वहीं वह महजबीं से मिला था। इस मुलाकात में ही महजबीं ने बताया कि दाउद ने दूसरी शादी कर ली है। महजबीं भारत में अपने रिश्तेदारों से वॉट्सऐप कॉल पर बात करती है।

*2. कराची के डिफेंस एरिया में रह रहा है दाउद*
अली ने बताया कि दाउद इब्राहिम कराची में ही रह रहा है। वह गाजी बाबा दरगाह के पास डिफेंस एरिया में ही रहा है। NIA ने दावा किया था कि दाउद हवाला के जरिए बड़ी रकम उन आरोपियों को भेजता रहा है, जो भारत में डी कंपनी की आतंकी साजिशों में मदद करते रहे हैं।

*3. पाकिस्तानी महिला से की शादी, वो पठान है*
अली शाह ने कहा कि दाउद ने दूसरी शादी पाकिस्तानी महिला से की है। वह पठान है। जबकि महजबीं भारतीय है और मुंबई की रहने वाली है। पूछताछ के दौरान दाउद के भाई इकबाल कासकर ने बताया था कि महजबीं पिता से मिलने मुंबई भी आई थी।

*4. दाउद ऐसा दिखा रहा था कि तलाक लिया, पर ये फैक्ट गलत*
अली शाह ने बयान दिया था कि दाउद ऐसा दिखा रहा था कि उसने महजबीं से तलाक ले लिया है, पर यह गलत फैक्ट है। उसकी तीन बेटियां हैं। उनका नाम मारुख, मेहरीन और माजिया है। एक बेटा है, जिसका नाम मोइन नवाज है। महजबीं अली शाह की पत्नी से त्योहारों पर बात करती है। वह वॉट्सऐप कॉल के जरिए उससे बात करती है।

*वीडियो कॉलिंग के जरिए भांजे की शादी में शरीक हुआ था दाउद*
अली शाह की शादी अगस्त 2016 में मुंबई के व्यापारी की बेटी आयशा अली शाह से हुई थी। ये शादी समारोह महज डेढ़ घंटे चला था और इसमें 100 लोग शामिल हुए थे। इसके बाद फैमिली ने एक होटल में रिसेप्शन दिया।पुलिस को आशंका थी कि दाउद वीडियो कॉल के जरिए इस शादी में शरीक होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कराची में बैठे दाउद के लिए इस रिसेप्शन की लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!