”
बीकानेर। बढ़ती हुई ठंड से राहत के लिए बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरसिंगसर में बच्चों को गरम जैकेटस वितरित कर लाभान्वित किया गया।
स्कूल के 80 बच्चों को गरम जैकेटस वितरित किए गए । वीरा ममता रांका के आर्थिक सहयोग से सचिव मनीषा डागा ने गांव बरसिंगसर के विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों के लिए
गरम कपड़े उपलब्ध करवाए।
प्रिंसिपल पुनम यादव ने बीकाणा वीरा केंद्र को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में अध्यापिका पुष्पा शर्मा एवं साथियों का विशेष सहयोग रहा।
Add Comment