NATIONAL NEWS

दिल्ली में यमुना की भयावह स्थिति पर चिंता जताई गजेन्द्र सिंह शेखावत ने

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अरविंद केजरीवाल सरकार पर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा- “यमुना की सफाई नहीं की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने, भगवान भास्कर और छठी मईया को लेकर करोड़ों लोगों की आस्था, हृदय में सदियों से जो आस्था संचित उस आस्था का अपमान किया है, दूसरे राज्यों से गंदा पानी आकर यमुना में गिरता है, असल में अपनी जिम्मेदारी से भागने वाली बात है, मुख्यमंत्री को बताना चहिए कि यमुना में रोज गिरने वाली दिल्ली की गंदगी को रोकने के लिए उन्होंने क्या किया है ?, दिल्ली के मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में जाकर झूठे दावे करते हैं और मिस्टर क्लीन बनने की कोशिश करते हैं, मुख्यमंत्री को इससे बचना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, यमुना का मात्र 2% (22 किलोमीटर) हिस्सा दिल्ली क्षेत्र में आता लेकिन कुल प्रदूषण की 80% से अधिक हिस्सेदारी यहीं से, दिल्ली के लगभग 18 बड़े नाले 35 करोड़ लीटर से अधिक गंदा पानी, सीवरेज और औद्योगिक कचरा यमुना में रोजाना डाल रहे, दिल्ली सरकार पड़ोसी राज्यों को प्रदूषण नियंत्रण के विषय पर पूरा ज्ञान देती, उन्हें उच्चतम न्यायालय में खींचा है लेकिन अपने गिरेबां में झांकने की फुरसत किसे है?”

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!