NATIONAL NEWS

दिवाली के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की कमला कालोनी स्थित कोल्ड स्टोर पर कार्रवाई, 1140 किलो सड़ा मावा करवाया नष्ट

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गंगाशहर के प्रमुख मिष्ठान विक्रेताओं की भी हुई जांच

बीकानेर, 26 अक्टूबर। दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कमला कॉलोनी स्थित कोल्ड स्टोरेज तथा गंगा शहर के प्रमुख मिष्ठान विक्रेताओं पर निरीक्षण व नमूनीकरण की कार्रवाई की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा दल द्वारा चौखुंटी पुलिया के पास कमला कालोनी स्थित प्रीति कोल्ड स्टोर, शन्नो कोल्ड स्टोर, मोदी कोल्ड स्टोर तथा आशा कोल्ड स्टोर पर निरीक्षण किया गया। आशा कोल्ड स्टोर पर पुराने, फफूंद लगे, बदबूदार मावे के 57 पीपों में लगभग 1140 किलो मावा रखा था। कोल्ड स्टोर मालिक से इन पीपों के मालिक के बारे में पूछने पर बताया गया कि इनका कोई मालिक स्पष्ट नहीं है। मौके से मावे के नमूने लिए गए तथा खराब मावे को जनहित में आबादी से दूर नष्ट करवाया गया। कोल्ड स्टोर मालिक को भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए पाबंद किया गया साथ ही नोटिस देने की कारवाई की जाएगी।

एक अन्य कार्रवाई में गंगाशहर स्थित रूपचंद मोहन लाल, द्वारिका स्वीट्स तथा राजश्री स्वीट्स के प्रतिष्ठानों से मिठाई, ड्राई फ्रूट्स के नमूने लिए गए। इसके अतिरिक्त संस्थान पर साफ सफ़ाई रखने, पेस्ट कन्ट्रोल करवाने, फूड हैंडलर्स का मेडिकल करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, श्रवण कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश कुमार गोदारा द्वारा की गई। कुल लिए गए 8 नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा जिसके परिणाम अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!