दिव्या मदेरणा के बाद गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को मिला संयम लोढ़ा का साथ, जानिए क्या है मांग
राजस्थान में आईएएस अफसरों की ACR का अधिकार मंत्रियों को देने की मांग का तेजी से उठ रही है। सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की मांग का समर्थन किया है।

राजस्थान में आईएएस अफसरों की ACR का अधिकार मंत्रियों को देने की मांग का तेजी से उठ रही है। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के बाद सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने एसीआर का अधिकार मंत्रियों देने की मांग का समर्थन किया है। संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर लिखा- नागरिकों के प्रति प्रशासन को जवाबदेह बनाने के लिए यह उचित होगा की विभाग में कार्यरत आईएएस अधिकारियों की एसीआर विभाग के मंत्री द्वारा लिखी जाए। मंत्री खाचरियावास की मांग पूरी तरह से जनहित में है।
मंत्री खाचरियावास ने की थी मांग
बता दें, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर एसीआर का अधिकार विभाग के मंत्रियों को देने की मांग की है। खाचरियावास ने कहा कि सीएम सभी की एसीआर नहीं लिखें। एसीआर मंत्रियों को लिखने दीजिए। क्योंकि अलग-अलग विभाग और मंत्री है। यह अधिकार सब राज्यों में मंत्रियों के पास है। मंत्रियों को आईएएस की एसीआर भरने का अधिकार देने पर ही आईएएस मानेगा। वह तभी सुधरेगा। बात नहीं मानेगा तो मंत्री जनता का काम कैसे कराएगा। जनता रोती है। बता दें, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियास की गिनती गहलोत कैबिनेट में तेज तर्रार मंत्रियों में होती है। खाचरियावास अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
दिव्या मदेरणा ने भी किया था समर्थन
सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा से पहले ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने भी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की मांग का समर्थन किया था। दिव्या मदरेणा ने कहा कि जोधपुर कलेक्टर की विफलता के संबंध में और गरीब लोगों के कदाचार और लूट में शामिल भ्रष्ट अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में भी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की तर्ज़ पर वह अब सीएम गहलोत के पत्र लिखेंगी। ताकि, सख़्त कार्यवाही हो व तुरंत हो।












Add Comment