जयपुर।दिव्य ज्योति सेवा संस्थान द्वारा संचालित दिव्य ज्योति ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल जयपुर संस्था परिवार के शुभ प्रांगण में संस्था की दृष्टिबाधित छात्राओं की पूजा कर दुर्गा नवमी मनाई गई। संस्था प्रधान श्री मति रेनू शर्मा जी ने बताया कि इन बच्चियों को खुशियां देना ही दुर्गा माता की असली सेवा और भक्ति है। समाज के हर वर्ग को इनकी सेवा लिए आगे आना चाहिए।
Add Comment