
जयपुर। दिव्य ज्योति सेवा संस्थान द्वारा संचालित दिव्य ज्योति ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल जयपुर संस्था परिवार के शुभ प्रांगण में 4 जनवरी अंतर्राष्ट्रीय लुई ब्रेल दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें 3 जनवरी को रीडिंग, राइटिंग, नृत्य, सामान्य ज्ञान, फैशन शो , एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़कर के हिस्सा लिया। छात्राओं द्वारा शिक्षाप्रद नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। छात्राओं की प्रस्तुतियां देख मौजूदा सभी अतिथिगण भाव विभोर हो उठे। संस्थापक श्री मती रेनू शर्मा जी ने संस्था परिवार की तरफ से सभी को लुई ब्रेल जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की इसी के साथ प्रतोगिता में विजयी छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी मधु गुप्ता जी एवं विशिष्ट अतिथि सिटी ऑपरेशन हेड(एक्ट फाइबरनेट) अश्विनी वर्मा जी एवं दीपू शर्मा जी सहित अध्यापिका नेहा माथुर, शीलू देवी, हेमा टेलर, आशा कुमावत, सुरेश कंवर, लक्ष्मी देवी एवं अन्य अतिथिगण मौजूद रहे।
Add Comment