
जयपुर। दिव्य ज्योति सेवा संस्थान द्वारा संचालित दिव्य ज्योति ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल जयपुर संस्था परिवार में श्री राम नवमी और दुर्गा नवमी के मौके पर संस्थापक श्री मति रेनू शर्मा जी ने संस्था की छात्राओं का तिलक लगाकर एवं चुनरी ओढ़ा कर कन्या पूजन किया और उपहार भेट किए ।और कहा कि इन दृष्टिबाधित छात्राओं की सेवा करना इन्हे खुशियां देना माता रानी की असली सेवा और भक्ति करने से कम नहीं है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इनकी सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
Add Comment