बीकानेर। देशनोक वार्ड नंबर 22 में बरसात के टाइम पानी निकासी के लिए नाला खोला गया खुले नाले मे पशु हादशे के शिकार हो रहे है 22 वार्ड पार्षद प्रतिनिधि को 3/4 बार बंद करवाने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने इस और धयान नही दिया आज सुबह 1 गाय गिर गई मोहल्ले वालो ने बहुत मुस्किल से निकाला गाय के पिछले पैर नाले के अंदर धंश गय बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गाय को निकालने के बाद उसके पीछे एक बछड़ा भी मिला इस बछड़े को देखकर पालिका को सूचना की मौके पर जमीदार और एक कर्मचारी पहुंचे लेकिन मशीन और समान आऐ उससे पहले मोहल्ले के इकबाल अली और कर्मचारी विष्णु ने नाले से गाय के बछड़े को सुरक्षित निकाला कार्य पश्चात पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि को मोहल्ले वालों ने नालो को तुरंत बंद करने का निवेदन किया है पार्षद प्रतिनिधि ने तुरंत ही पालिका कर्मचारियों से सामान मंगवाकर नाले को बंद करवाया।

Add Comment