NATIONAL NEWS

नंदकिशोर की जीत पर भाजपा कार्यालय में जश्न : जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने मिठाई खिलाकर दी बधाई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर नगर निगम वार्ड तीन के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गहलोत की प्रचंड बहुमत से जीत हुई भाजपा प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी को 902 वोट से पराजित कर जीत दर्ज की है भाजपा जिला कार्यालय में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई ने नव निर्वाचित पार्षद को मिठाई खिलाकर बधाई दी इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने जमकर गुलाल उड़ाई और पट्ठाके चलाकर खुशियां मनाई जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया प्रदेश में 14 जगह उपचुनाव में भाजपा पहले दो सीट पर काबिज थी और अब इसकी संख्या दोगुनी होकर चार हो गई कांग्रेस पहले 8 सीट पर काबिज थी जिसकी संख्या घटकर अब 6 रह गई है ये इस बात का संकेत है प्रदेश में अब आमजन का भजनलाल सरकार पर भरोसा है और जिस प्रकार बीकानेर में 902 वोट की प्रचंड जीत हमे मिली है में बीकानेर शहर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और देवतुलय मतदाताओं का धन्यवाद देता हु हमे भरोसा है आगामी चुनावों में भी भाजपा अपना परचम लहराएगी। आज इस जश्न में महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, विजय उपाध्याय, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, जगदीश सोलंकी, भारती अरोड़ा, शिव कुमार रंगा, सोहन चांवरिया, रमजान कछावा, सुशील शर्मा, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, अजय खत्री, अभय पारीक, पुनीत शर्मा, सरिता नाहटा, अंकित तंवर, रामकुमार व्यास उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!