NATIONAL NEWS

नई सरकार की पहली भर्ती परीक्षा में सख्ती:केंडिडेट्स के अलावा किसी को अंदर प्रवेश नहीं, थोड़ी भी गड़बड़ हुई तो कार्रवाई

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नई सरकार की पहली भर्ती परीक्षा में सख्ती:केंडिडेट्स के अलावा किसी को अंदर प्रवेश नहीं, थोड़ी भी गड़बड़ हुई तो कार्रवाई

प्रदेश में सरकार बदलने के बाद पहली बार सात जनवरी को भर्ती परीक्षा हो रही है। पिछली सरकार के खिलाफ पेपर लीक को मुद्दा बनाने वाली भाजपा इस परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं चाहती। ऐसे में जिला कलेक्टर और एसपी तक को एग्जाम के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में गड़बड़ हुई तो आला अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने शुक्रवार को कलेक्टरी परिसर में परीक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान एसपी ने भी सख्ती दिखाते हुए कहा कि कहीं से भी कोई गड़बड़ मिली तो बख्शा नहीं जाएगा। जिला कलेक्टर कलाल ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 (कालेज शिक्षा विभाग) 7 जनवरी को हो रही है। बीकानेर में 55 परीक्षा केंद्रों पर 18 हजार 504 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। 55 परीक्षा केंद्रों में से 24 राजकीय तथा 31 प्राइवेट स्कूल्स है। राजस्थान का सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा एक सत्र में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी।

11 बजे तक केंद्र में प्रवेश

जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को 11 बजे से पूर्व ही परीक्षा केंद्र में अनिवार्यतः प्रवेश करना होगा। ठीक 11 बजे केंद्र के द्वार बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा, ऐसे में सभी अभ्यर्थी समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

परीक्षा से 1 दिन पूर्व भी होगा निरीक्षण जिला कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग ,नकल आदि को रोकने के लिए 10 सतर्कता दल गठित किये गये हैं। प्रत्येक दल में एक आरएएस, एक आरपीएस तथा एक आरईएस को शामिल किया गया है। सतर्कता दल के प्रभारी आरएएस अधिकारी परीक्षा से एक दिवस पहले भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

हर प्रश्न में भरना होगा गोला

जिला कलेक्टर ने बताया कि यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की है जिसमें अभ्यर्थी को प्रत्येक प्रश्न पांच में विकल्प प्रदान किए जाएंगे। अभ्यर्थी यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता तो उसे पांचवें विकल्प का गोला आवश्यक रूप से भरना होगा।

नकल कानून की सख्ती से पालना

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि सभी 55 सेंटर पर अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप ए बी व सी श्रेणी बनाकर जाब्ता व तैनात किया जाएगा। फ्रिस्किंग और चेकिंग में लगने वाले समय को देखते हुए आवश्यकता के अनुसार टीमें लगाई गई है। पेपर लीक के संबंध में बने कानून के प्रावधान बहुत सख्त है यदि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एडीएम सिटी होंगे परीक्षा समन्वयक

जिले के परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़ तथा पुलिस नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा को नियुक्त किया गया है।‌ सभी केंद्रों पर सरकारी स्कूल्स के टीचर वीक्षक ही होंगे। जिला कलेक्टर भगवती ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न पत्रों को कोष कार्यालय से परीक्षा केंद्र तक भिजवाने एवं परीक्षा उपरांत सामग्री संग्रहण के लिए 19 उप समन्वयक दलों का गठन किया गया है।

सभी केंद्रों पर होगी वीडियोग्राफी

समस्त परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी करने के लिए प्रत्येक केंद्र वार दो-दो वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा साधारण एवं द्रुतगामी बसों में निःशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही अतिरिक्त बसों का संचालन एवं अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की गई है। परीक्षार्थियों के लिए रियायती दरों पर धर्मशालाओं, सामुदायिक भवनों, अम्बेडकर भवन आदि में ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। रैन बसेरों में निःशुल्क तथा होटलों में उचित दरों में ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध करवाने की कार्यवाही की जा रही है।

गहन जांच के बाद गर्म कपड़े, जूते पहनने की अनुमति

सर्दी के प्रकोप को देखते हुए परीक्षार्थियों को केन्द्र पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा गहनता से चैकिंग के उपरान्त गर्म कपड़े व जूतों को पहनने की अनुमति प्रदान की गई है। परीक्षा केन्द्रों पर सघन फ्रिस्किंग की व्यवस्था की गई। लेकिन टोपी, मफलर , इत्यादि नहीं पहने जा सकेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक को कीपैड मोबाईल की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक सहित केन्द्र में प्रविष्ट होने वाले किसी भी व्यक्ति को मोबाईल रखने की अनुमति नहीं रहेगी।

नियंत्रण कक्ष स्थापित

जिला कलेक्टर ने बताया कि संपूर्ण परीक्षा की निगरानी और समन्वय के लिए कलेक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 13 में परीक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 5 से 7 जनवरी को परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। परीक्षा कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 015 1-2226031 होंगे। परीक्षार्थियों को अपने साथ आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र, मूल आईडी, पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो एवं पारदर्शी बॉलपेन लाना अनिवार्य होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!