NATIONAL NEWS

नगर निगम बीकानेर और रोटरी क्लब “आद्या” के सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सार्थक प्रयास ; शहर में बने थैला बैंक, लगी ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीनें

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नगर निगम बीकानेर और रोटरी क्लब “आद्या” के सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सार्थक प्रयास
शहर में बने थैला बैंक, लगी ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीनें

बीकानेर में राज्य की पहली क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन कोटगेट सब्जी मण्डी व सॅटॅलाइट हॉस्पिटल गंगाशहर के पास स्थापित की

रोटरी क्लब बीकानेर आद्या एवं नगर निगम का पॉलीथीन मुक्त बीकानेर संयुक्त अभियान हुआ आरंभ

बीकानेर। अगर आप घर से थैला लाना भूल जाते हैं। बाजार से आपको सामान खरीदना है। पॉलीथीन के नुकसान से आप भली भांती परिचित हैं, ऐसे में अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। रोटरी क्लब बीकानेर आद्या एवं नगर निगम बीकानेर के संयुक्त प्रयास से राजस्थान में पहली ‘क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन’ शनिवार को दो सार्वजनिक स्थलों और बाजार के पास स्थापित की गई है। पहली मशीन कोटगेट सब्जी मण्डी के पास, सार्दुल स्कूल के आगे और दूसरी मशीन गंगाशहर मुख्य बाजार स्थित राजकीय सेटेलाइट अस्पताल के आगे लगाई गई है। जिसका विधिवत उद्घाटन संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी एवं महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने दस रूपये का सिक्का मशीन में डालकर थैला प्राप्त कर किया।
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए तथा पॉलीथीन के उपयोग से सडक़ों, नालियों में फैलने वाली गंदगी, पशुओं द्वारा उन्हें निगल लेने से होने वाले नुकसान को देखते हुए हमारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का छोटा सा प्रयास है। महापौर सुशीला कंवर ने कहा की हम अपेक्षा करते हैं कि इस पुनीत कार्य में शहर की जनता सहभागिता निभाते हुए हमारा सहयोग करेगी।
रोटरी क्लब आद्या की अध्यक्ष प्रियंका बैद ने बताया कि ‘क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन’ पूर्णतया कम्प्यूटराईज मशीन है। इस मशीन की लागत करीब 39 हजार रुपए की आई है। मशीन के ऊपर डिस्प्ले बोर्ड लगा है, मशीन के दायें तरफ कॉइन बॉक्स में आपको दस का सिक्का डालना पड़ेगा। बांयी और बने बॉक्स से कपड़े का फोल्डिंग बैग बाहर आ जाएगा। इस मशीन में एक बार में सौ थैले उपलब्ध रहेंगे। जिनकी नियमित मॉनिटरिंग कर समय-समय पर थैले भरे जाएंगे।
सचिव तनु मेहता ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के असिस्टेंट गवर्नर निशिता सुराणा,जागृति बोथरा,संध्या दम्माणी ,अनुराधा चांडक, विनीता स्वानसुखा, शीला सांखला, उर्मिला बजाज क सहित गणमान्यजनों में शशि मोहन मूंधड़ा, पीडीजी अनिल माहेश्वरी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि ‘क्लॉथ बैग वैडिंग मशीन’ का संपूर्ण खर्च रोटरी क्लब आद्या वहन कर रही है और जो बिजली का खर्च और स्थान की उपलब्धता का कार्य है, वह नगर निगम की ओर से किया गया है।

सोमवार को सट्टा बाजार मोड़ पर स्थापित होगी एक ओर मशीन

प्रियंका बैद ने बताया कि इसी प्रकार तीसरी मशीन सट्टा बाजार स्थित बीकानेर भुजिया भण्डार में सोमवार को रोटरी क्लब बीकानेर आद्या एवं बीकानेर भुजिया भण्डार के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित की जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!