जिला प्रशासन एवम रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा शहर के विकास के लगे एवम आमजन हितार्थ सेवा एवम परोपकार के कार्य करने वाले प्रबुद्धजन को बीकानेर नगर के 536वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रॉयल्स ऑफ बीकानेर सम्मान प्रदान किया गया।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिलाप्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों एवम ऐतिहासिक स्थलों पर कलाकारों द्वारा शहर की खूबसूरती एवम प्रेरणास्पद संदेशों से युक्त रंगौली सजाई थी, जिसे आमजन से भरपूर सराहना मिली थी। इन सभी कलाकारों का भी इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन से अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री ए एच गौरी जी, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के प्रांतपाल रोटे श्री राजेश चुरा जी, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ गुंजन सोनी, अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के प्रिंसिपल और रोटरी रॉयल्स के वर्तमान अध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी जी, रोटरी सहायक प्रांतपाल रोटे श्री किशन मूंधड़ा उपस्थित रहे।
विविध रूप से बीकानेर के विकास में योगदान देने वाले एवम आमजन हेतु बेहतरीन सेवा उपलब्ध करवाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले प्रबुद्धजन में श्री द्वारका प्रसाद पच्चीसीया, श्री शशि मोहन मूंधड़ा, श्री शिवरतन अग्रवाल, श्रीमती प्रियंका शंगारी, श्री सत्तानंद पुरोहित, वीरांगना रचना बिश्नोई, श्री सुरेंद्र जैन, श्री बसंत नौलखा, श्री सीताराम कछावा, श्री अनिल बोडा, श्री मुमताज अली मीर, श्री सैफ अली उस्ता, श्री सुमन जैपाल, श्री ज्योति स्वामी, श्री रचना रंगा एवम उर्मिला बिश्नोई जी आदि का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री ए एच गौरी ने इस प्रकार के आयोजन को सेवाप्रदाता के लिए उत्साहवर्धन एवम अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्पद बताया।
रोटरी प्रांतपाल रोटे राजेश चुरा जी सहित सभी विशिष्ट अतिथियो को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
मंच का संचालन एवम कार्यक्रम का संयोजन रोटे ज्योति प्रकाश रंगा जी द्वारा किया गया।



















Add Comment