नर्सरी से 5वीं तक कक्षाएं सुबह 10 बजे से लगेंगी:सर्दी व शीतलहर के कारण 20 जनवरी तक कलेक्टर के आदेश
अलवर जिले में नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल सुबह साढ़े 10 से 3 बजे तक लगेंगे। सर्दी व शीतलहर को देखते हुए अलवर कलेक्टर ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले कई बार शीतकालीन अवकाश भी बढ़ाया गया है। लेकिन अब अवकाश बढ़ाने की बजाय स्कूल लगने के समय को बढ़ाया गया है।
अलवर कलेक्टर के आदेश के अनुसार शेष कक्षाओं के छात्रों का समय भी सर्दी काे ध्यान में रखते हुए करना होगा। चाहे प्रायोगिक परीक्षाएं हो या सैद्धांतिक परीक्षा। सबके आयोजन के समय का ध्यान रखना होगा। ताकि सर्दी से स्टूडेंट्स को अधिक परेशानी नहीं हो। इस आदेश की अवहेलना करने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। सरकार के इस आदेश से निजी स्कूल अधिक प्रभावित होंगे। सरकारी स्कूल पहले से ही सुबह 10 बजे से लगते आ रहे हैं।
Add Comment