NATIONAL NEWS

नापासर पुलिस थाने की कार्रवाई :: SSC (MTS) ऑनलाईन परीक्षा में नकल करवाने के प्रकरण में एक ओर अभियुक्त गिरफ्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। मण्डा इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायसर मेंकर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ परीक्षा 2020 (पत्र- 1) नकल करवाने के प्रकरण में एक ओर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।मण्डा इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एन.एच.-11 रायसर, पुलिस थाना नापासर में ऑनलाईन परीक्षा की प्रथम पारी में परीक्षार्थी रोहिताश कड़वासरा पुत्र कृष्ण लाल जात जाट उम्र 21 वर्ष निवासी कोहिणा पुलिस थाना भालेरी, जिला चुरु द्वारा ऑनलाईन परीक्षा के दौरान अनुचित साधन मोबाईल का उपयोग कर नकल करता हुआ पाया जाने पर केन्द्राधीक्षक नरेश कुमार की रिपोर्ट पर धारा 420, 120बी भादस व 3/6 राज, सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 1992 में प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी जगदीश पाण्डर द्वारा अनुसंधान शुरु किया गया था। प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चन्द्रा आई.पी.एस. अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर, श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया आई.पी.एस के आदेशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त सदर बीकानेर, श्रीपवन कुमार भदौरिया आर.पी.एस के निकट सुपर विजन में थानाधिकारी जगदीश पाण्डर द्वारा अनुसंधान के दौरान पूर्व में अभियुक्त रोहिताश कङवासरा पुत्र कृष्ण लाल जाट उम्र 21 वर्ष निवासी कोहिणा पुलिसथाना भालेरी, जिला चुरु को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। प्रकरण में फरार चल रहे अभियुक्त धर्मचन्द उर्फ धर्मवीर सैनी पुत्र श्री जोध सिंह जाति माली उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड न. 14 तारानगर पुलिस थाना तारानगर जिला चुरु को आज 14 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से नकल गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!