NATIONAL NEWS

नाबार्ड द्वारा किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के अंतर्गत किसानों तथा एसएचजी समूहों के साथ जागरुकता शिविर का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
नाबार्ड द्वारा किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के अंतर्गतकिसानों तथा एसएचजी समूहों के साथ जागरुकता

किसान कल्याण मंत्रालाय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत पंचायती राज दिवस के उपलक्ष में नाबार्ड, राजीविका तथा आरएमजीबी के सहयोग से किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के अंतर्गत राजीविका तथा नाबार्ड द्वारा इस अवसर पर आरसेटी बीकानेर में विशेष जागरुकता शिविर के अंतर्गत किसानों तथा एसएचजी के माध्‍यम से ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगो को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु प्रेरित करने के लिए संभावनाओं के बारे में विस्‍तार से बताया गया इस अवसर पर राजीविका से श्री सीताराम द्वारा एसएचजी की महिलाओं को अपने आस पास के लोगो से केसीसी जारी न हुए लोगो की गणना हेतु आग्रह किया गया तथा बिना केसीसी धारको को केसीसी के लाभ बताते हुए बैंकों तक पहॅुचाने में हर संभव मदद करने के लिए सहायता प्रदान करने हेतु ग्राम स्‍तर पर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्‍लान किया आरसेटी से श्री कपिल द्वारा किसानों तथा प्रशिक्षणार्थियों के माध्‍यम से केसीसी प्राप्‍त करने से चूके सभी किसानों को अगले एक सप्‍ताह में केसीसी; जारी करने हेतु बैंकर्स बैठक के माध्‍यम से केसीसी जारी करने हेतु प्रयास करने हेतु आरएमजीबी तथा अन्‍य बैंकों से जोडने हेतु प्रयास तैयार किया है. आरएमजीबी क्षेत्रीय कार्यालय से अभियान में शामिल मुख्‍य प्रबंधक गौरव मोहे द्वारा किसानों को बताया गया कि आज रवीवार होने के बावजूद भी आरएमजीबी की सभी शाखाओं पर किसानों से केसीसी प्रार्थना पत्र स्‍वीकार किये जा रहें है तथा केसीसी के वंचित किसानों को प्राथमिकता के साथ केसीसी जारी करने के शीघ्र प्रयास किये जा रहें है.प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना का कोई भी लाभार्थी केसीसी जारी होने से रहता हैं तो वह 24 अप्रैल 2022 को विशेष ग्राम सभा या अपनी बैंक शाखा से 07 दिनों के अंदर संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकता है। जिन किसानों के पास पहले से किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी जमाबंदी रिपोर्ट व फसल ब्योरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क करे। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट है, वे पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर बैंकों द्वारा कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिले के समस्त बैंको को भी निर्देश दिये कि वो इस अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें व समस्त प्रधानमंत्री किसान सममान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए प्रेरित करें। जिले में इस हेतु सभी बैंको के प्रतिनिधियों को बैठक के दौरान निर्देशित किया गया है कि केसीसी जारी करने में कोई देरी नहीं की जावे तथा ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों को केसीसी. का लाभ पहॅुचाने के प्रयास करने हेतु वित्‍तीय साक्षरता शिविर का आयोजन करने के साथ ही साथ एसएचजी की मासिक बैठक तथा किसान उत्‍पादक संगठन के पदाधिकारियों के माध्‍यम से जिले के सभी किसानों तक इस योजना की जानकारी पहॅुचाने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अभियान की शुरुआत 24 अप्रैल 2022 को बीकानेर जिले में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर की जाएगी, इस ग्राम सभा में जिन किसानो के पास अभी तक केसीसी नहीं है उन्हें केसीसी कार्ड बैंकों द्वारा प्रदान करने हेतु सहयोग किया जावेगा। इसके अतिरिक्‍त जिन किसानों के पास कृषि भूमि पर सामान्य केसीसी है और उनकी लिमिट रु.3.00 लाख से कम है तो उनको उनके पास रखे गये पशुओं के आधार पर पशु पालन एवं मत्स्य पालन-केसीसी भी प्रदान करने हेतु सहयोग प्रदान किया जावेगा। साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई, अटल पेंशन योजना आदि से भी जोड़ा जाएगा। इस अभियान में सभी प्रकार के केसीसी प्रदान किए जाएंगे जैसे – कृषि, डेयरी-पशुपालन एवं मत्स्य पालन केसीसी. । नाबार्ड के माध्‍यम से किसान कल्‍याण मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में उन किसानों को प्राथमिकता दी जावेगी जो भी किसान अभी तक केसीसी की सुविधा से वंचित रह गए हैं, वे इस अभियान के तहत अपने ग्राम सचिव, सरपंच, नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर केसीसी कार्ड बनवाएँ एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओ में भी पंजीकरण करवाएँ।इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्‍यों द्वारा यह बताया कि इस अभियान के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु एक सरल फॉर्म भी जारी किया गया है जोकि सभी बैंको की वैबसाइट, www.agricoop.gov.in और www.pmkisan.gov.in पर उपलब्ध हैं. जिले के संबन्धित विभागों को भी इस योजना की जानकारी किसानों तक स्वयं सहायता समूह व ग्राम पंचायत के माध्यम से पहुचाने के लिए निर्देश दिये। इस प्रयास को सफल बनाने के लिए भारत सरकार, राज्‍य सरकार, नाबार्ड तथा अग्रणी जिला प्रबंधक को किसानो तथा बैंको के मध्‍य सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा राजस्‍व विभाग को भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु उनकी भूमि के रिकार्ड सुगमता से उपलब्ध कराने का निर्देश दिये गये है। इस योजना के विषय में सहायक महाप्रबंधक, नाबार्ड, रमेश ताम्बिया द्वारा बताया गया कि किसानों को अब केसीसी के तहत एक लाख साठ हजार रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए लोन की प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। खास बात यह है कि किसान यदि समय से ऋण चुकता कर देते हैं तो उन्हें तीन लाख रुपये तक का ऋण सिर्फ चार फीसद ब्याज (ब्याज अनुदान सहित) पर मिल सकेगा। उन्होने यह भी बताया की बैंको तथा जिला प्रशासन के सहयोग से 24 अप्रैल 2022 को देशभर में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा ग्राम सभा में उपस्थित किसानों तथा जनप्रतिनिधयों को माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा संबोधित कर “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान को लॉंच किया प्रारंभ किया गया है अत इस अभियान की सफलता आपके प्रयासों पर ही निर्भर है आज के विशेष कार्यक्रम के संयोजक नाबार्ड बीकानेर द्वारा भारत सरकार के केसीसी संतप्ति अभियान के बारे में विस्‍तार से बताते हुए अनुरोध किया है तथा जागरुकता कार्यक्रम में विशेष रुप से पधारी एनएआर बैंगलोर से फैकल्‍टी श्रीमती ममता शर्मा तथा मोहिनी खत्री, उपस्थित सभी किसानों व स्‍वयं सहायता समूहों का धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!