NATIONAL NEWS

नीट-पीजी 2024:प्रोविजनल सीट-आवंटन के परिणाम में भी संशोधन; आपत्तियां दर्ज करने की समय सीमा समाप्त

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नीट-पीजी 2024:प्रोविजनल सीट-आवंटन के परिणाम में भी संशोधन; आपत्तियां दर्ज करने की समय सीमा समाप्त

बीकानेर

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली द्वारा नीट-पीजी 2024 की मेरिट सूची के आधार पर आल इंडिया 50%-कोटा एमडी, एमएस तथा डीएनबी पाठ्यक्रमों की सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित किए जा रहे काउंसलिंग राउंड-2 के सीट-आवंटन परिणाम में संशोधन किया गया है। संशोधित परिणाम 13 दिसंबर को जारी किया गया था जिस पर विद्यार्थियों को 14 दिसंबर तक‌ mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से आपत्तियां दर्ज करने का समय दिया गया था। इससे पूर्व सीट-आवंटन का प्रोविजनल परिणाम 12 दिसंबर को जारी किया गया था।

जिस पर 13 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई थीं। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी द्वारा सीट-आवंटन के संशोधित प्रोविजनल परिणाम से संबंधित जारी किए गए नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि संशोधित प्रोविजनल परिणाम सिर्फ संभावित है,अंतिम नहीं है तथा इसमें परिवर्तन संभव हैं। इसका उपयोग आवंटित सीट पर किसी न्यायिक प्रक्रिया के तहत अधिकार स्थापित करने के लिए नहीं किया जा सकता।

विद्यार्थी सीट आवंटन फाइनल रिजल्ट का इंतजार करें। फाइनल रिजल्ट जारी किए जाने के बाद सीट-अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर आवंटित मेडिकल संस्थान को रिपोर्टिंग एवं जॉइनिंग के लिए संपर्क करें। फिलहाल रिपोर्टिंग एवं जॉइनिंग से संबंधित पूर्व घोषित तारीखों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। विद्यार्थी 20 दिसंबर तक रिपोर्टिंग एवं जॉइनिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!