DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

नेशनल डिफेंस कॉलेज के उच्च स्तरीय दल ने राजस्थान की प्रमुख योजनाओं का परिचय लिया – शासन योजनाओं में पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के साथ शीर्ष अधिकारियों ने दी जानकारी – दल में म्यांमार, ओमान, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश और मिस्र के सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नेशनल डिफेंस कॉलेज के उच्च स्तरीय दल ने राजस्थान की प्रमुख योजनाओं का परिचय लिया – शासन योजनाओं में पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के साथ शीर्ष अधिकारियों ने दी जानकारी – दल में म्यांमार, ओमान, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश और मिस्र के सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए

13-मार्च-2023, 08:41 अपराह्नजयपुर, 13 मार्च। नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली से भारत सहित विभिन्न देशों के सैन्य और जूनियर उच्च अधिकारियों के 17 सदस्यीय दल को सोमवार को शासन में राज्य की आर्थिक-सामाजिक एवं सूचना के साथ-साथ विकास यात्रा एवं प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में राज्य विभाग की ओर से प्रदेश के विभिन्न समूहों की ओर से घोषणा करने की योजनाओं की जानकारी देते हुए एक पावर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया गया। प्रजेंटेशन के बाद अतिथि अधिकारियों ने राज्य के वित्त प्रबंधन, सूचना तकनीकी, कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के विकास, संभावनाओं और भविष्य की योजनाओं को लेकर नई रूची दिखाई दी। इसके बारे में उनके स्वायत्तता और अभिमान को वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शिखर अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न समूहों के वरिष्ठ अधिकारियों ने संतोषप्रद उत्तर दिया और राज्य की लेटर और वर्तमान योजनाओं की जानकारी दी। शासन समझौते की बैठक के बाद इस दल ने सांगानेर स्थित लेआउट के कारखाने एएल पेपर्स का भी दौरा किया।प्रस्तुति की स्थिति के विकास की झलक-बैठक में राजस्थान का सामान्य परिचय देने के साथ-साथ विभिन्न ऑडियो-विज़ुअल फिल्मों के माध्यम से चर्चित योजनाओं और राज्य के आर्थिक-सांस्कृतिक परिदृश्य की झलक दिखाई दी। राज्य की प्रमुख योजनाएं जैसे कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, नि:शुल्क दवा योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके अलावा शिक्षा में महात्मा गांधी इंग्लिश माध्यम विद्यालय, सर बाल गोपाल योजना, मुफ्त यूनिफॉर्म योजना, इंस्पायर वारंट योजना के बारे में बताया गया। उच्च शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, महिला अधिकारिकरण, औद्योगिक आधारभूत संरचना, रिफाइनरी और पेट्रो कैमिकल कॉम्प्लेक्स, रसोई रसोई योजना, सिंगापुर शहरी रोजगार योजना, कृषि, इसके साथ पर्यटन और राज्य में यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों के बारे में भी बताया गया है। इन सजातीय के अधिकारी मौजूद हैं-सरकार की ओर से इस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की सचिव श्रीमती मंजू राजपाल, श्री भानुप्रकाश एटूरू शासन सचिव गृह, श्री की लाल मीणा, प्रमुख शासन सचिव शहरी विकास एवं आवास, श्री टी. रविकांत प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य शिक्षा, श्री भवानी सिंह देथा प्रमुख शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एवं प्रतिष्ठा, डॉ. पृथ्वीराज सचिव स्वास्थ्य, डॉ. समित शर्मा सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, श्री जोगाराम सचिव स्थानीय स्वशासन, श्री रोहित गुप्ता सचिव वित्त (बजट) विभाग, श्री विजय पाल सिंह प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम, श्री ओमप्रकाश केसेरा निवेश एवं अप्रवासी, श्री आशीष गुप्ता आयुक्त एवं सह सचिव सूचना तकनीकी एवं संचार विभाग तथा प्रबंध निदेशक राज कॉम्प जानकारी नौ लिमिटेड, श्री पीसी किशन सचिव कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, श्री सुशील कुमार कुलहरी संयुक्त सचिव, श्री एनके सेठी संयुक्त सचिव एवं श्री आकाश रंजन उपसचिव शिक्षा विभाग उपस्थित रहे। दौरे में शामिल रहे ये अधिकारी-डोकोर एडमिरल श्री संजय सचदेवा के नेतृत्व में टूर को ऑर्डिनेटर श्री बसंत स्वरूप आईडीएएस के साथ इस दल में ब्रिगेडियर पीके सिंह, कर्नल तेन विंग आंग (म्यांमार), ब्रिगेडियर अनिंद्य चौधरी, कर्नल अब्दुल्लाह अल राजी (ओमान), कोमोडोर हरीश बहुगुणा, एयर कोमोडोर जी. अनंत, ब्रिगेडियर आर. रमन, ले। कर्नल फरखोद युसुपोव (उज्बेकिस्तान), ब्रिगेडियर लाइटलाइट, डॉ. ईव भुल्लर (आईएएस), श्री महेश्वर दयाल (आईपीएस), एयर कोमोडोर बी, आर. एस. राजू, एयर कोमोडोर मोहम्मद मुस्तफा महमूद सिद्दीक (बांग्लादेश), ब्रिगेडियर गोपाल कपूर, कर्नल हेशाम मोहम्मद रफात, मोहम्मद इब्राहिम बहलोल (मिस्त्र) और ब्रिगेडियर मनोज जोशी मौजूद थे। 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!