NATIONAL NEWS

नोटों पर छप सकते हैं टैगोर-कलाम:वाटरमार्क तस्वीर छापने पर हो रहा विचार, ​​​​​​​​​​​​​​पहली बार महात्मा गांधी के अलावा अन्य हस्तियां छपेंगी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*नोटों पर छप सकते हैं टैगोर-कलाम:वाटरमार्क तस्वीर छापने पर हो रहा विचार, ​​​​​​​​​​​​​​पहली बार महात्मा गांधी के अलावा अन्य हस्तियां छपेंगी*
भारतीय मुद्रा, यानी रुपए पर अभी महात्मा गांधी की तस्वीर है। जल्द ही कुछ नोटों पर नोबेल विजेता कवि रवींद्रनाथ टैगोर और देश के 11वें राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की वाटरमार्क तस्वीर देखने काे मिल सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कुछ नोटों की एक सीरीज पर कलाम और टैगोर के वाटरमार्क का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है।टैगोर काे उनकी काव्य रचना गीतांजलि के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था। वहीं, कलाम देश के महान वैज्ञानिक और व्यक्तित्वों में से एक हैं। अगर इन हस्तियों की तस्वीर नोटों पर छापी जाती है, ताे ऐसा पहली बार हाेगा, जब रिजर्व बैंक रुपए पर महात्मा गांधी के अलावा अन्य हस्तियों की तस्वीर छापेगा।

*गांधी, टैगोर व कलाम के वाटरमार्क नमूने तैयार*
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मीटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने IIT-दिल्ली के एमेरिटस प्रो. दिलीप टी. साहनी को गांधी, टैगोर और कलाम के वॉटरमार्क के नमूनों के दो अलग-अलग सेट भेजे हैं। साहनी को दो सेटों में से चुनने व उन्हें सरकार द्वारा अंतिम विचार के लिए पेश करने को कहा गया है। वाटरमार्क की जांच करने वाले प्रो. साहनी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंस्ट्रुमेंटेशन के विशेषज्ञ हैं। इसी साल उन्हें पद्मश्री सम्मान मिला।

*पहली बार 1969 में छपी थी बापू की तस्वीर*
भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 1969 में 100 रुपए के नोट पर पहली बार महात्मा गांधी की फोटो छापी थी। यह गांधी का जन्म शताब्दी वर्ष था और स्मरण के तौर पर बापू की तस्वीर नोट पर छापी गई थी। नोट पर तस्वीर के पीछे सेवाग्राम आश्रम का चित्र भी था। गांधी जी के मुस्कुराते चेहरे का फोटो पहली बार 1987 में आए नोटों पर छापा गया था। इस तस्वीर के साथ सबसे पहले 500 रुपए का नोट अक्टूबर 1987 में आया था। इसके बाद गांधी जी की यह तस्वीर अन्य नोटों पर भी यूज होने लगी।

*सोशल मीडिया पर होती है बोस-भगत सिंह की फोटो छापने की मांग*
सोशल मीडिया यूजर्स आए दिन भारतीय मुद्रा पर क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस और सरदार भगत सिंह की फोटो छापने की मांग करते आए हैं। अगर टैगोर और कलाम की फोटो नोट पर आती है तो आने वाले समय में बोस और भगत सिंह जैसे नेशनल हीरोज की फोटो भी नोट पर देखने मिल सकती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!