बीकानेर। पुलिस थाना गंगाशहर व पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर व जिला विशेष टीम ने कार्यवाही करते हुए पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में नकल करवाने वाली गैंग पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों राजाराम व उम्मेदाराम को गिरफतार किया गया था। इन मुलजिमान ने पोरव कालेर के लिये काम करना बताया था। पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर पर दर्ज नकल से सम्बंधित प्रकरण में आरोपी पौरव कालेर की पत्नी श्रीमति भावना कालेर को भी गिरफतार किया गया था। नकल गिरोह के मुख्य सरगना पोरव कालेर को भी पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफतार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था जो इस समय भी केन्द्रीय कारागार बीकानेर में बंद है।
पटवार भर्ती परीक्षा में मुख्य आरोपी पोरव कालेर का चाचा व आरोपी तुलछाराम कालेर की भी पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में दोराने अनुसंधान संलिप्तता पायी जाने पर आरोपी तुलछाराम कालेर की तलाश की गयी व मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार आरोपी तुलछाराम कालेर को आज जयपुर से गिरफतार किया गया है।
आरोपी तुलछाराम कालेर शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूध पूर्व में भी विभिन्न
प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने से सम्बंधित कई प्रकरण दर्ज है। आरोपी तुलछाराम को गिरफतार किया जाकर कोर्ट में पेश किया गया तथा माननीय न्यायालय से पीसी रिमांड प्राप्त किया गया है। आरोपी तुलछाराम कालेर से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि पूर्व में आरोपी किस किस भर्ती परीक्षा में शामिल रहा व पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में आरोपी तुलछाराम द्वारा किस किस को नकल सामग्री उपलब्ध करवाई गयी थी। इस सम्बंध में अनुसंधान जारी है।
आरोपी को गिरफतार करने में श्री रिषी कुमार सउनि अब्दुल सत्तार हैडकानि, दीपक यादव
हैडकानि साईबर एक्सपर्ट, लखविन्द्र सिंह कानि, अशोक कानि की मुख्य भूमिका रही। 











 
							 
							

Add Comment