DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

पड़ोसी देश पाक की नापाक हरकत में बीएसएफ ने दो तस्कर दबोचे और दो किए पुलिस ने गिरफ्तार 12 करोड़ की ढाई किलो हेरोइन बरामद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पड़ोसी देश पाक की नापाक हरकत में बीएसएफ ने दो तस्कर दबोचे और दो किए पुलिस ने गिरफ्तार 12 करोड़ की ढाई किलो हेरोइन बरामद

#पाकिस्तान की नापाक हरकत #bsf ने2तस्कर दबोचे और2किए पुलिस ने गिरफ्तार 12करोड़ की 2.5kg हेरोइन बरामद


बीकानेर। बीकानेर बीएसएफ की सतर्कता से एक बार फिर पाक की नापाक कोशिश को नाकाम किया गया है। सीमावर्ती बॉर्डर पोस्ट पर सीमा पार पाकिस्तान से फिर ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप गिराई गई थी जिस पर जवाबी कार्यवाही करते हुए बीएसएफ के जवानों ने पाक तस्करों के ड्रोन पर जमकर फायरिंग की जिसमें बीएसएफ के जवानों ने दो तस्करों को दबोच लिया साथ ही 2.680 किलो, 12 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए मामले में लिप्त अन्य दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बीएसएफ की सतर्कता से यह मिशन नाकाम हुआ है। उनके अनुसार बीएसएफ इंटेलिजेंस का इनपुट था कि इस तरह का प्रयास हो सकता है, जिसके बाद बीएसएफ की टीम अलर्ट थी और ड्रग्स पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि आसपास अभी और सर्च किया जा रहा है। बीएसएफ पुलिस तथा एनसीबी के साथ मिलकर आगे की कार्यवाही को अंजाम देगी। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में पाकिस्तान के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की जाती है उसी क्षेत्र में ये नापाक हरकत की गई है तथा बीएसएफ के जवानों ने आज मुस्तैदी का परिचय देते हुए एक अलग तरह की होली मनाई है।
इसी दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और अन्य अधिकारियों ने बीएसएफ के जवानों के साथ आज होली उत्सव भी मनाया उन्होंने जवानों को रंग लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!