वित्त वर्ष 2020-21 में कॉर्पोरेट बॉन्ड मार्केट में इश्यू की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई
वित्त वर्ष 2020-21 में म्यूचुअल फंड योजनाओं में विशिष्ट निवेशकों की संख्या में भी 10 प्रतिशत की वृद्धि
वित्त वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चितताओं के बावजूद, पब्लिक इश्यू और राइट इश्यू के लिए कोष जुटाने के मामले में वित्त वर्ष 2020-21 वित्त वर्ष 2019-20 से बेहतर रहा है। पिछले वर्ष के 21,382.35 करोड़ रुपए और 55,669.79 करोड़ रुपये की तलना में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान, पब्लिक इश्यू और राइट इश्यू के माध्यम से क्रमशः 46,029.71 करोड़ रुपए और 64,058.61 करोड़ रुपए का कोष जुटाया गया। यह पिछले वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 में क्रमशः 115 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि है।
कॉर्पोरेट बॉन्ड मार्केट
इसी प्रकार से वित्त वर्ष 2020-21 में कॉरपोरेट बॉन्ड्स के लिए लगभग 2003 इश्यू के लिए 7,82,427.39 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई गई, जो वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 1,821 इश्यू के माध्यम से जुटाई गई धनराशि (6,89,686.19 करोड़ रुपये) से अधिक है। इसी प्रकार, वित्त वर्ष 2020-21 में इश्यू की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 13.5 प्रतिशत धनराशि की वृद्धि हुई।
म्यूचुअल फंड्स
भारतीय पूंजी बाजार ने महामारी के संकट का सामना करने के लिए काफी लचीलापन दिखाया है। म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन (एयूएम) के तहत 31 मार्च, 2020 के 22.26 लाख करोड़ रुपये से 41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 31 मार्च, 2021 तक यह धनराशि 31.43 लाख करोड़ रुपये हो गई है। म्यूचुअल फंड योजनाओं में विशिष्ट निवेशकों की संख्या भी 10 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। ये है 31 मार्च, 2020 को 2.08 करोड़ से बढ़कर 31 मार्च, 2021 को 2.28 करोड़ तक पहुंच गई है। छोटे शहरों में एमएफ उद्योग के विस्तार के साथ, शीर्ष 30 शहरों में एयूएम 54 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह 31 मार्च, 2020 के 3,48,167 करोड़ रुपये से 31 मार्च, 2021 को 5,35,373 करोड़ रुपए हो गई है। म्यूचुअल फंड उद्योग में निवेशक अपने निवेश उद्देश्य के अनुसार श्रेणियों में 1,735 म्यूचुअल फंड योजनाओं में से किसी में भी निवेश करना चुन सकते हैं।
Add Comment